-प्रभात
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) रविवार रात को दूसरी कटऑफ जारी करेगा, जिसके आधार पर भी दाखिला के लिए तीन दिन दिए जाएंगे। इस अवधि के बाद दूसरे कटऑफ से यदि कुछ सीटें बचती हैं तो ही पहले कटऑफ के शेष छात्रों को दाखिला मिलेगा।
गौरतलब हो कि पहली कटऑफ 18 जून को देर रात डीयू की वेबसाइट पर आ गई थी, जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया 19-21 जून के बीच चली और 21 जून यानी गुरुवार को समाप्त हो गई। अब ऐसे छात्रों को जो पहली कटऑफ में कम अंक होने की वजह से प्रवेश नहीं ले सके है, उनके पास दूसरे कटऑफ के आधार पर प्रवेश लेने का मौका है। छात्र एक बार जरूर अपने अंकों के आधार पर पहले कटऑफ का आंकलन कर लें कि आखिर उनका अंक फीसद किस कॉलेज के कटऑफ अंक के काफी करीब है यानी कि 1-5 फीसद तक की कटऑफ में आगे आने वाली सूची में कमी आ सकती है।
पहली कटऑफ में 20 फीसद से ज्यादा सीटें भरीं
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सोमवार देर रात पहला कटऑफ जारी किया था, जिसके आधार पर मंगलवार से छात्रों का दाखिला शुरू हुआ। अंतिम दिन यानी गुरुवार तक डीयू में स्नातक पाठ्यक्रमों की 20 फीसद से अधिक सीटें भर गई हैं। इस वर्ष दाखिला का यह आंकड़ा, गत वर्ष के पहले कटऑफ के तीन दिनों में हुए दाखिले के मुकाबले दोगुना है।
गुरुवार के दोपहर तक कुल 56 हजार से अधिक सीटों के लिए 20 फीसद से ज्यादा सीटें भरी जा चुकी थीं। इनमें से 8900 से अधिक छात्रों ने फीस का भुगतान भी कर दिया था।
सबसे अधिक दाखिला इन पाठ्यक्रमों में
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में पहले कटऑफ के आधार पर सर्वाधिक दाखिले बीकॉम ऑनर्स में हुए हैं। कुल 1140 छात्रों ने बीकॉम ऑनर्स में दाखिला सुनिश्चित करवाया है। इसके बाद 931 छात्रों ने बीए प्रोग्राम में दाखिला लिया है।
पाठ्यक्रम | दाखिला |
बीकॉम ऑनर्स | 1140 |
बीए प्रोग्राम | 931 |
बीए पोलेटिकल साइंस ऑनर्स | 757 |
बीए हिस्ट्री ऑनर्स | 602 |
बीकॉम | 578 |
सबसे अधिक दाखिला वाले कॉलेज
एसआरसीसी में 80 फीसद से अधिक सीटें भरींः श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) की 80 फीसद से अधिक सीटें भर गई हैं। पहले कटऑफ में ही एसआरसीसी की बीकॉम ऑनर्स और अर्थशास्त्र ऑनर्स की कुल 624 सीटों में से 519 सीटों पर छात्रों ने अपना दाखिला सुनिश्चित करवा लिया है। बीकॉम ऑनर्स में 420, और बीए इकोनॉमिक्स में 99 छात्रों ने दाखिला लिया है। वहीं, हिंदू कॉलेज की कुल 752 सीटों में से 558 सीटों पर छात्रों ने दाखिला ले लिया है।
कॉलेज | दाखिला | कुल सीट |
मिरांडा हाउस | 575 | 1052 |
हिंदू कॉलेज | 558 | 752 |
लेडी श्रीराम कॉलेज | 535 | 813 |
गार्गी कॉलेज | 531 | 1391 |
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स | 519 | 624 |
अरविंदो कॉलेज | 170 | 1050 |
दूसरी कटऑफ के आधार पर कब होगा दाखिला
दूसरी कटऑफ 25 जून को आएगी। इसके लिए आप 25 जून से 27 जून तक प्रवेश ले सकेंगे। अगर आप इस कटऑफ में भी प्रवेश नहीं ले सके तो अगले कटऑफ का इंतजार करना पड़ेगा। तीसरी कटऑफ 30 जून को आएगी। इसके लिए आप 30 जून से 3 जुलाई तक के बीच कॉलेज जाकर प्रवेश करा सकते हैं। चौथी कटऑफ 6 जुलाई को आएगी, जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया 6 जुलाई से 9 जुलाई तक के बीच चलेगी। पांचवी कटऑफ 12 जुलाई को आएगी, जिसके लिए आप 12 जुलाई से 14 जुलाई तक के बीच कॉलेज जाकर प्रवेश ले सकेंगे।
ये भी जानें
सबसे पहले डीयू की वेबसाइट पर जरूर अपडेट रहें जहां पर आपको आपके अंको के अनुसार विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गयी कटऑफ सूची मिल जाएगी।
कटऑफ सूची आने के बाद आपको अंको व कटऑफ लिस्ट के अनुसार मन चाहा कोर्स मिल जाता है तो विश्वविद्यालय को दिए गए आईडी से पोर्टल पर जा कर लॉगिन करना होगा और अपना एडमिशन फार्म निकालना होगा।
इन दस्तावेजों को पहले ही निकाल कर रख लें
-10वीं की स्वप्रमाणित मार्कशीट की कॉपी
-12वीं की स्वप्रमाणित मार्कशीट की कॉपी
-SC/ST/OBC/PwD कोटे के अनुसार प्रमाण पत्र
– सेल्फ अटेस्टेड स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (3 साल का सर्टिफिकेट होना चाहिए, यदि इस कोटे से आवेदन हुआ हो)
– एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी की स्वप्रमाणित कॉपी
– इनकम सर्टिफिकेट
अब भरें फीस
सारी कागजी जांच होने के बाद और कॉलेज की प्रधानाचार्य के अनुमति के बाद आपको अपने पोर्टल पर फीस भरने के लिए कहा जाएगा। एक बार अपने आईडी से पोर्टल पर फीस जमा करने के बाद आपकी दाखिले से संबंधित सारी प्रक्रियाएं स्वतः पूरी हो जाएंगी ।
Be the first to comment on "80 फीसद सीटें अभी खाली, रविवार को जारी होगी दूसरी कटऑफ"