उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के भेटुआ ब्लाक प्रतिनिधि शेर बहादुर सिंह के बेटे विकास सिंह पर बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। 26 जुलाई दोपहर करीब एक बजे विकास अपने कुछ मित्रों के साथ निजी काम से लखनऊ की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक जगदीशपुर बाईपास के पास मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। विकास सिंह की स्विफ्ट डिजायर पर कई फायर किए गए। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। गोली गाड़ी के बोनट से आरपार हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
दिनदहाड़े जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया, उससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शेर बहादुर सिंह का परिवार अमेठी और खासकर भेटुआ ब्लाक में राजनैतिक रशूक के लिए जाना जाता है। लंबे समय से क्षेत्र की राजनीति में उनका बढ़चढ़ कर हिस्सा रहा है। ऐसे में दिनदहाड़े उनके बेटे पर हमला होने से पूरे क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल है।
Be the first to comment on "दिनदहाड़े ब्लाक प्रमुख के बेटे पर गोलीबारी से अमेठी में दहशत"