दिल्ली विश्वविद्यालय में एनसीवेब ने दाखिले की चौथी कटऑफ जारी कर दिया है। जिन दिल्ली की छात्राओं ने अभी तक दाखिला नहीं कराया है, मेरिट में आने पर वो इस कटऑफ में अपना दाखिला करा सकती हैं। छात्राएं अपना दाखिला एनसीवेब (नॉन कॉलेजिएट एजुकेशन बोर्ड) पर 1-3 अगस्त के बीच 9.30 बजे सुबह से लेकर 1.30 बजे दोपहर के बीच कभी भी करा सकती हैं।
बीकॉम के लिए सबसे कम कटऑफ 62 फीसद अदिति महाविद्यालय व भगिनी निवेदिता कॉलेज ने रखी है। इस कटऑफ में तीसरी कटऑफ के बराबर मिरांडा हाउस के लिए 83 फीसद कटऑफ (सबसे अधिक) निर्धारित है।
यहां देखें कटऑफ
Fourth Cut-off List 2019 for NCWEB
आपको बता दें कि एनसीवेब उन छात्राओं को यूजी या पीजी डिग्री का मौका मुहैया कराता है जो नियमित कोर्स नहीं कर सकती हैं। एनसीवेब में दाखिला लेने वाली छात्राओं को शनिवार और रविवार को क्लास लेना होता है। इसके अलावा जब संबंधित कॉलेज में शैक्षिक अवकाश होता है तो उनकी कक्षाएं होती है।
पहली कटऑफ के अंतर्गत दाखिला प्रक्रिया 15 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक हुआ। जबकि दूसरी कटऑफ के अंतर्गत दाखिले 20, 22 व 23 जुलाई को हुए। तीसरी कटऑफ के लिए दाखिले 26, 27 व 29 जुलाई के बीच हुए।
ये भी पढ़ें
Be the first to comment on "डीयू दखिला 2019ः एनसीवेब की चौथी कटऑफ यहां देखें"