SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

बीजेपी विधायक को अपने लोगों को घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद से मांगनी पड़ी मदद, अलका लांबा ने जमकर लताड़ा

तस्वीर-गूगल साभार

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन में मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा साबित हुए हैं। सोशल मीडिया पर वे खुद लोगों से फंसे होने की खबर सुनकर एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचानें में हर संभव मदद कर रहे हैं। ट्विटर पर हाल ही में ट्रेंड में यह खबर थी तभी से वे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र शुक्‍ला ने भी सोनू सूद से मदद मांगी। इसके बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्विटर बीजेपी विधायक को खूब लताड़ा।

राजेंद्र शुक्ला ने ट्विटर पर लिखा, ‘सोनू सूद जी, ये रीवा/सतना मध्यप्रदेश निवासी काफी दिनों से मुंबई में फंसे हैं और अभी तक वापस नहीं पहुंच पाए हैं। कृप्या इनको वापिस लाने में हमारी मदद करें.’ जिस पर सोनू सूद ने लिखा, ‘सर, अब कोई नहीं फंसेगा. आपके प्रवासी भाई कल आपके पास भेज देंगे सर. कभी एमपी आया तो पोहा जरूर खिलाना।’

 

राजेंद्र शुक्ला ने उत्तर देते हुए लिखा, ‘धन्यवाद सोनू सूद जी, विन्ध्य की पावन भूमि में आपका हमेशा स्वागत है। मुम्बई में अभी बचे हुए 168 में से करीब 55 लोगों को भिजवा दिया गया है, करीब 113 लोग बचे हुए हैं जिन्हें सकुशलता से भिजवाने के लिए मैं आपको अग्रिम धन्यवाद व भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’

राजेंद्र शुक्ला ने सोनू सूद से मदद मांगी तो कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भाजपा विधायक पर तंज कसते हुए लिखा, ‘आंखों पर यकीन नहीं होता कि जो खुद विधायक और पूर्व में मंत्री भी रहा, मध्यप्रदेश और देश में इन्हीं की सरकार है, सीएम और पीएम इन्हीं की पार्टी के हैं। महाराष्ट्र में भी इनके सांसद और विधायक हैं, फिर भी मदद सोनू सूद से मांग रहे हैं, थोड़ी भी शर्म हो तो इस्तीफा देकर घर बैठ जाओ, बेहतर होगा।’

ये भी पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को लेकर चर्चा में क्यों हैं?

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "बीजेपी विधायक को अपने लोगों को घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद से मांगनी पड़ी मदद, अलका लांबा ने जमकर लताड़ा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*