कोरोना वायरस का कहर कम नहीं हुआ और उधर नेताओं व प्रवक्ताओं के आरोप-प्रत्यारोप ने नया मोड़ ले लिया है। केंद्र सरकार को घेरने में जहां हर और कॉंग्रेस पीछे नहीं है। वहीं बीजेपी नेता भी कांग्रेस को घेरते-घेरते देश के पूर्व प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डालते हैं। ऐसे में कांग्रेस कैसे पीछे हटती उसने भी कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दे दी। ट्विटर पर एरेस्ट संबित पात्रा ट्रेंड कर रहा था। और अब धमकी कैसे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर भारी पड़ गई वो हम बताएंगे, लेकिन इससे पहले जानते हैं क्या हुआ?
इसके पहले भी कांग्रेस के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी पर महाराष्ट्र और राजस्थान में एफआईआऱ हो चुकी है। जी न्यूज के सुधीर चौधरी के भड़काऊ पत्रकारिता पर भी केरल में कानूनी कार्रवाई जारी है। वहीं न्यूज 18 के पत्रकार अमिश देवगन पर भी गलत खबर दिखाने के संबंध में महाराष्ट्र पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है।
दरअसल कांग्रेस पार्टी और उसके दिवंगत नेताओं पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। संबित पात्रा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में से एक हैं। उन्हें खास तौर पर टीवी डिबेट में देखा जाता है।
देखें वीडियो-
संबित के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस औऱ छत्तीसगढ़ पुलिस ने एफआईआऱ दर्ज की है। भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव बृजकिशोर दत्त ने संबित पात्रा के खिलाफ महाराष्ट्र में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया। वहीं युवक कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढी की शिकायत पर रायपुर में एफआईआर क्रमांक 200/2020 के तहत भादवि की धारा 153A,505(02) 298 के तहत संबित पात्रा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।
रायपुर पुलिस ने जारी किया नोटिस
यूथ कांग्रेस के नेता की शिकायत पर एफआईआर के बाद रायपुर पुलिस ने संबित पात्रा को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने 20 मई को सुबह 11 बजे बीजेपी नेता को रायपुर के थाना सिविल लाईन में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है।
क्या है पूरा मामला?
इस पूरे मामले को समझने के लिए संबित पात्रा के ट्वीटर पर चलते हैं। पात्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी को लेकर 9 मई को आपत्तिजनक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया। संबित ने एक ट्वीट में कहा है कि यदि कांग्रेस के शासनकाल में कोविड-19 की समस्या उत्पन्न हुई होती तो बड़े पैमाने पर धन का गबन और दुरुपयोग होता। भाजपा प्रवक्ता ने अपने विवादास्पद ट्वीट में कहा, ‘यदि यह महामारी कांग्रेस के शासनकाल में आई होती तो पांच हजार करोड़ रुपये मास्क पर, सात हजार करोड़ रुपये कोरोना जांच किट पर, 20 हजार करोड़ रुपये सैनिटाइजर पर और 26 हजार करोड़ रुपये राजीव गांधी वायरस अनुसंधान पर खर्च किए जाते।’ युवा कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा कि इसके अलावा संबित पात्रा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी की तस्वीरों का उपयोग कर पार्टी के दिग्गज नेताओं की मानहानि की है।
अगर आप होते तो ऐसा होता: https://t.co/B8B8HUOg1U pic.twitter.com/UoV6bsiIDa
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 9, 2020
9 मई को ही संबित ने राहुल गांधी की पूरी वीडियो का कुछ सेकेंड की क्लिप शेयर करते हुए मजाक उड़ाय़ा है। अल्ट न्यूज ने इसे गलत और फेक बताया है-
राहुल गांधी ने दरअसल कहा था, “आलू के किसानों को कहा कि ऐसी मशीन लगाउंगा कि इस साइड से आलू घुसेगा उस साइड से सोना निकलेगा. इस साइड से आलू डालो, उस साइड से सोना निकालो. इतना पैसा बनेगा कि आपको पता नहीं होगा कि क्या करना है पैसे का. ये मेरे शब्द नहीं है, नरेंद्र मोदी जी के शब्द हैं।”
साथ ही अब रेड, ग्रीन जोन पर कही पूरी बात को भी नहीं शेयर किया गया।
“Red is green, green is red”? – Sambit Patra shares clipped video to mock Rahul Gandhi
पीछे से आलू आगे से सोना
और अब
जो RED है वो GREEN है
जो GREEN है वो RED हैये क्या है ? pic.twitter.com/mrHFHh8Wl2
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 9, 2020
10 मई को संबित पात्रा के ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर नेहरू और राजीव गांधी को भ्रष्ट कहने पर कांग्रेसियों ने शिकायत की। संबित पात्रा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा- नेहरू न होते तो कश्मीर की समस्या ही न होती। नेहरू ने ही कश्मीर की समस्या को जन्म दिया है। राजीव गांधी ने तो बोफोर्स की चोरी की। इसी पोस्ट को लेकर कांग्रेसियों ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने संबित को ट्विटर पर जवाब दिया, जिसे संबित पात्रा ने रिट्वीट भी किया।
नेहरू और राजीव को भ्रष्ट कहने पे ..कांग्रेसियों ने complain किया है ..teacher से ..अभी तो और जलील होना बाक़ी है
नेहरू ने तो कश्मीर समस्या को भी जन्म दिया..न होते नेहरू न होता कश्मीर समस्या
राजीव गांधी ने तो बोफ़ोर्स की चोरी की और ३००० सिखों का क़त्ल भी कराया
जाओ और कम्प्लेन करो? https://t.co/4gAlwk3CWB— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 10, 2020
वाक़ई घोर कलियुग आ गया है चोरों को चोर कहो तो थाने में जा के रपट लिखाते है …
घोर कलियुग!!
जाओ कांग्रेसीयों और रो रो के टीचर से कम्प्लेन करो।
भाइयों और बहनो इस पोस्टर को इतना retweet करो की ये पोस्टर हर घर तक पहुँच जाए
जय हो? pic.twitter.com/yAfii8Z7uR— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 10, 2020
दोस्तों
किसी को इस बात पे शक है क्या,की ३००० से अधिक सिख बंधुओ का 1984 में जो कत्लेआम हुआ था,उसके ज़िम्मेदार राजीव गांधी थे?
फिर सच तो सच है ..
कोंग्रेससीयों ने ठाना हुआ है की राजीव गांधी को पूरा expose कर के ही दम लेंगे।
So be it … let’s #ExposeRajivGandhi https://t.co/JX7W9JkSoX— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 11, 2020
आदरणीय श्री @mssirsa जी
आप ठीक कह रहें है ..ये ३००० नहीं अपितु कहीं अधिक बर्बरता हुई थी 84 के सिख नरसंहार मैं।
सोचते भी है तो दिल सिहर उठता है
मगर ये कांग्रेसी है कि सच बोलने पर मुझे arrest करना चाहते है।
राजीव गांधी को सिखों के हत्या के लिए कभी ईश्वर माफ़ नहीं करेंगे। https://t.co/Mr9LycJYnJ— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 11, 2020
एक ट्वीट में राजीव गांधी को फादर ऑफ मॉब लिंचिंग बताया गया-
You are right sir ..Rajiv Gandhi was indeed “Father of Mob Lynching”!! https://t.co/lQmRBrw5AR
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 11, 2020
Rajiv Gandhi is the Father of Mob Lynching
ये कलंक राजीव गांधी के माथे पर था और रहती दुनिया तक रहेगा#ExposeRajivGandhi #RajivGandhiMobLyncher@sambitswaraj Ji https://t.co/2CeSqnXXfh
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) May 11, 2020
दिल्ली दंगों के पहले भाजपा नेता व सांसद परवेश साहिब सिंह पर तमाम आरोप लगाए गए थे। उनके ट्वीट को भी संबित पात्रा ने रिट्वीट किया-
सिखों पर बर्बर बाबर बनकर इन्होंने जुल्म ढाए।
सच तीखा लगा पर सच तो सच है।#मैं_भी_संबित_पात्रा #WeStandWithSambitPatra#exposeRajivGandhi #CongressReportLeaked https://t.co/5c7bOuClXY
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) May 11, 2020
संबित पात्रा ने एफआईआर का जवाब कुछ इस तरह दिया है-
Saying RajivG was responsible for 1984 Sikh Riots is derogatory?
No..it’s a fact
And fact can never be derogatory
और कांग्रेसियों याद रखो ये कोई इंदिरा गांधी का emergency नहीं चल रहा है जो तुम्हारे इन FIRs से कुछ हो जाएगा
..हाँ इतना ज़रूर है कि राजीव गांधी पूरी तरह expose होंगे! https://t.co/zISJdYQNOn— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 11, 2020
अरे आदरणीय मोतीलाल जी
आप क्यों परेशान हो रहें है ..आराम कीजिए ..ऐसे भी #NationalHerald केस में आप “माँ” “बेटे” के साथ संलिपत है ..आप उस की चिंता करें
और हाँ …राजीव गांधी was responsible for the Anti Sikh progrom of 1984 ..there’s no denying the truth
राम राम ? https://t.co/1yc3jT6pJ6— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 11, 2020
वाह ..इन भ्रष्ट नक़ली गंधियों को expose करने पर FIR हुआ है ..ये मेरे लिए प्रोत्साहन का विषय है।
अब रोज़ मैं इस गांधी परिवार के एक नए अध्याय का पर्दाफ़ाश करूँगा ..
दोस्तों आओ मिल के revision करें कैसे कैसे किन किन घोटालों से इस परिवार ने हिंदुस्तान को लूटा#CorruptNehruParivar https://t.co/GC5AaZXVMn— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 12, 2020
आज ये सब बहुत दुःखी है …क्योंकि मोदी जी सत्ता में है …#CorruptNehruParivar pic.twitter.com/SWY5jt3lQz
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 12, 2020
दीदी …ये नक़ली गांधीयों का पूरा कुनबा तो BAIL पे बाहर है ..ये क्या प्रतिशोध लेंगे!!
इनके घावो पर अभी तो बस चुटकी भर नमक रगड़ा था ..अब बोरी भर नमक डालेंगे
इस भ्रष्ट परिवार को पूरी तरह expose करेंगे।
वैसे ये बताइए इस गांधी परिवार में कोई काम नहीं करता..मगर ऐसो आराम सारें है,कैसे? https://t.co/823XdgZBkO— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 12, 2020
नेहरू जी और राजीव गांधी की सच्चाई उजागर करना ..ये कहना की कश्मीर की समस्या नेहरू जी ने खड़ी की थी और राजीव गांधी ने बोफ़ोर्स घोटाला किया और 84 के दंगे करवाए ..ये “विभिन्न समूहों” के बीच दुश्मनी बढ़ाना कैसे हो गया?
कोई इस लॉजिक को समझा सकता है क्या?#CorruptNehruParivar https://t.co/BTixpfCM5P— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 12, 2020
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने सोमवार को बताया कि जिले के सिविल लाइंस थाने में पुलिस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी की शिकायत पर संबित पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पाढ़ी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दोनों पूर्व प्रधानमंत्री को किसी भी भ्रष्टाचार और दंगों से संबंधित मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है. जब देश कोविड-19 जैसी चुनौतियों से लड़ रहा है, ऐसे में इस तरह का ट्वीट करना ना केवल विभिन्न धार्मिक समूहों, समुदायों के बीच सद्भाव के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे शांति भंग होने की भी आशंका है. वहीं, राज्य में बीजेपी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि सत्ताधारी दल सत्ता का दुरुपयोग विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करने के लिए कर रही है।
Be the first to comment on "सोशल मीडिया वार में फंसे संबित पात्रा, दो राज्यों में एफआईआर दर्ज!"