नई दिल्ली के आईआईएमसी (भारतीय जनसंचार संस्थान) में शुक्रवार को छात्रों ने अपना भूख हड़ताल वापिस ले लिया। ये छात्र फीस बढ़ोतरी को लेकर 3 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। छात्रों का कहना है कि किफायती फीस की मांग को लेकर जारी भूख हड़ताल के बाद प्रशासन ने उनकी मांगें मान ली हैं।
आईआईएमसी प्रशासन ने ये मांगें मान ली हैं-
- दूसरे सेमेस्टर की फीस जमा करने की अंतिम तिथि को 31 मार्च 2020 तक या फिर बाद में नए शुल्क ढांचे की अंतिम अधिसूचना/अधिसूचना तक बढ़ा दिया गया है। इसका मतलब है कि दूसरे सेमेस्टर की फीस जमा करने की नई समय सीमा आईआईएमसी में फीस संरचना में बदलाव करने के बाद ही है।
- नई शुल्क संरचना तय करने के लिए समिति में छात्रों की भागीदारी भी होगी। प्रशासन छात्रों के साथ उस समिति का विवरण साझा करने के लिए सहमत भी है।
- सभी 9 छात्रों का निलंबन के आदेश को रद्द कर दिया गया है।
आईआईएमसी प्रशासन की ओर से सभी मांग स्वीकार होने की सूचना के बाद छात्र काफी खुश हैं। आईआईएमसी में हिंदी पत्रकारिता की छात्रा जागृति त्रिशा ने कहा कि हम प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि वह हमारी मांगों पर कहे अनुसार शीघ्र कार्यवाही करेगा और हमे आइंदा से भूख हड़ताल पर जाने को विवश नहीं करेगा।
Be the first to comment on "लिखित आश्वासन के बाद आईआईएमसी छात्रों की भूख हड़ताल खत्म"