दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (2018-19) की मांग पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने दो मिनी बसों के खरीद के लिए 19,90,000 का फंड आवंटित किया है। डूसू , दिव्यांग छात्रों की परिवहन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए लंबे समय से मांग कर रहा था।
डूसू के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि, “अपने कार्यकाल के दौरान मैंने डीयू में पढ़ रहे दिव्यांग छात्रों संबंधी कई मसलों को प्रशासन के समक्ष रखा था, लेकिन प्रशासन हर बार बजट कम होने का हवाला देता रहा सांसद निधि से दो बसों की खरीद से निश्चित ही आम छात्रों की समस्याएं कम होंगी। साथ ही दिव्यांग छात्रों के लिए स्टडी मैटीरियल, टेक्टाटाईल पथ, हॉस्टल जैसे कई बड़ी समस्याओं का समाधान होना चाहिए ।”
Be the first to comment on "डूसू की मांग पर सांसद मनोज तिवारी ने दो बसों की खरीद के लिए आवंटित किया बजट "