दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद कर दिया गया है। उनके घर के बाहर पुलिस की ओर से बैरिकेटिंग की गई। जिससे न तो उनके घर कोई जा सकता है और न ही बाहर आ सकता है। इस समय अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर लोगों की काफी भीड़ जमा है। इस बात की जानकारी आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर दी थी उन्होंने कहा कि, कल जैसे ही सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलकर अरविंद केजरीवाल जी वापस घर आए उन्हें गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर घर में नज़रबंद कर लिया गया। केजरीवाल भारत बंद के समर्थन में घर से बाहर ना निकलने पाएं इसलिए उन्हें गिरफ़्तार किया गया। पर अब दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि ये बातें एकदम बेबुनियाद है। वो कहीं भी आ जा सकते हैं।
कल जैसे ही सिंघु बॉर्डर पर किसानो से मिलकर @ArvindKejriwal जी वापस घर आए उन्हें गृह मंत्री @AmitShah के आदेश पर House Arrest कर लिया गया @ArvindKejriwal भारत बंद के समर्थन में घर से बाहर ना निकलने पाये इसलिये उन्हें गिरफ़्तार किया गया। #8दिसंबर_भारत_बंद
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 8, 2020
इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है कि किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया, वह बहुत जबरदस्त तरीके से सफल रहा। मुझे खुशी है कि सारा देश किसानों के समर्थन में एकजुट हुआ। मेरा भी मन था कि मैं एक आम आदमी की तरह बॉर्डर पर जाऊंगा और किसानों का समर्थन करूंगा। लेकिन शायद उन्हें पता चल गया।
किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया, वह बहुत जबरदस्त तरीके से सफल रहा। मुझे खुशी है कि सारा देश किसानों के समर्थन में एकजुट हुआ। मेरा भी मन था कि मैं एक आम आदमी की तरह बॉर्डर पर जाऊंगा और किसानों को समर्थन करूंगा। लेकिन शायद इन्हें पता चल गया:दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/Dm2bPvZHSX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020
आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र का पूरा दबाव था कि किसानों को दिल्ली स्टेडियम में जेल बनाकर कैद कर दिया जाए, किसान आंदोलन कुचल दिया जाए। जबसे मुख्यमंत्री ने किसानों का साथ दिया, केंद्र सरकार बौखला गई है। हम किसानों का साथ नहीं छोड़ेंगे, वो हमारे अन्नदाता हैं। केंद्र सरकार देश के किसानों से डरी हुई है, मगर घमंड इतना है कि उनकी जायज मांग भी नहीं मानेंगे। किसानों को कुचलने की सारी कोशिश जारी है, जब से मुख्यमंत्री @arvindkejriwal किसानों से मिलकर आए है, दिल्ली पुलिस ने घर को घेर लिया है। मुख्यमंत्री अपने घर में लगभग बंदी बनाए गए हैं।
केंद्र का पूरा दबाव था कि किसानों को दिल्ली स्टेडियम में जेल बनाकर कैद कर दिया जाए, किसान आंदोलन कुचल दिया जाए। जबसे मुख्यमंत्री ने किसानों का साथ दिया, केंद्र सरकार बौखला गई है। हम किसानों का साथ नहीं छोड़ेंगे, वो हमारे अन्नदाता हैं।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 8, 2020
उन्होंने आगे अपने ट्वीट में कहा कि केंद्र सरकार डर रही है कि मुख्यमंत्री @arvindkejriwal किसानों के समर्थन में आज जरूर निकलेंगे। किसानों को समर्थन ना मिले, इसी प्रयास में कल से भाजपा के नेता मुख्यमंत्री के दरवाज़े को रोके बैठे हैं और दिल्ली पुलिस ने बैररिकैड लगा दिए हैं।
इस पर भी दोंनो पार्टियां राजनीति कर रही हैं। बीजेपी के गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली CM झूठ और भ्रम की राजनीति कर रहे हैं। उनका ये चरित्र बन गया है कि एक झूठ बोलों,वो झूठ पकड़ा जाए,तो वो झूठ छुपाओं और दूसरे पर चले जाओ। आज सुबह से आम आदमी पार्टी और उनके नेता झूठ भी बोल रहे हैं, अनर्गल बयान भी दे रहे हैं और धोखे एवं फरेब की राजनीति कर रहे हैं।
मैं स्पष्ट कर दूं केजरीवाल जी का घर में नजरबंदी नहीं हुई है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं, केजरीवाल जी आपके घर के बाहर कैमरा होंगे तुरंत निकलिए पूरी दिल्ली को देखने दीजिए। क्या आप नज़रबंदी में रखे जा रहे हैं कि नहीं? सच सामने आ जाएगा, दूध का दूध पानी का पानी हो जाए: गौरव भाटिया,BJP https://t.co/vRoNqi2mPi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020
उन्होंने आगे कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं केजरीवाल जी की घर में नजरबंदी नहीं हुई है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं, केजरीवाल जी आपके घर के बाहर कैमरा होंगे तुरंत निकलिए पूरी दिल्ली को देखने दीजिए। क्या आप नज़रबंदी में रखे जा रहे हैं कि नहीं? सच सामने आ जाएगा, दूध का दूध पानी का पानी हो जाए।
CM ऑफ़िस कह रहा है लोगों को आने दो लेकिन पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही है. CM से मिलना है या नहीं यह पुलिस तय कर रही है CM नहीं?
फिर भी बीजेपी और उसकी पुलिस बेशर्मी से कह रही है कि CM को नज़रबंद नहीं किया हुआ. नज़रबंदी/हाउस अरेस्ट और क्या होता है?
— Manish Sisodia (@msisodia) December 8, 2020
पर जब मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के घर पहुचें और पुलिस ने उन्हें भी जाने नहीं दिया तो उन्होंने कहा कि CM ऑफ़िस कह रहा है लोगों को आने दो लेकिन पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही है। CM से मिलना है या नहीं यह पुलिस तय कर रही है CM नहीं? फिर भी बीजेपी और उसकी पुलिस बेशर्मी से कह रही है कि CM को नज़रबंद नहीं किया हुआ। नज़रबंदी/हाउस अरेस्ट और क्या होता है?
उन्होंने आगे कहा कि उपमुख्यमंत्री तक को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दे रहे, और अमित शाह की पुलिस कह रही है कोई हाउस अरेस्ट नहीं है? क्या हमारे देश के किसान के साथ खड़ा होना इतना बड़ा गुनाह है? #BJPHouseArrestsKejriwal
Be the first to comment on "केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा उन्हें किसान आंदोलन में जाने से रोका गया"