दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की संख्या के अनुपात में हॉस्टल की कमी की बड़ी समस्या को मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए डीयू में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रावास निर्माण की मांग रखी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में स्थित उत्तर प्रदेश सरकार की जमीन पर 46 करोड़ की लागत से 1000 सीट के हॉस्टल निर्माण का आश्वासन देते हुए इस सन्दर्भ में दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र विस्तृत प्रस्ताव भेजने को कहा है।
डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि, “एबीवीपी लंबे अरसे से डीयू में नए हॉस्टलों के निर्माण की मांग के लिए लड़ाई लड़ रही है, यूपी सरकार द्वारा आज डूसू के नए छात्रावासों के निर्माण करवाने का प्रस्ताव स्वीकृत करना आम छात्रों की वर्षों की लड़ाई की बड़ी जीत है। डूसू आशान्वित है कि शीघ्र कागज़ी कार्रवाई पूरी होकर नया छात्रावास मूर्त्त रूप लेगा।”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीयू में 1000 सीटों के छात्रावास बनाने का दिया आश्वासन
Be the first to comment on "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीयू में 1000 सीटों के छात्रावास बनाने का दिया आश्वासन "