पूर्व बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यशवंत सिन्हा प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने में मदद के लिए सशस्त्र बलों को तैनात करने की मांग को लेकर आज ही राजघाट पर धरने पर बैठे थे। यशवंत सिन्हा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। यशवंत सिन्हा के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने आप सांसद संजय सिंह और प्रवासी मजदूरों की स्थिति को लेकर उनके साथ राजघाट पर धरने पर बैठे अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
मज़दूरों को सही सलामत, सम्मान के साथ घर पहुचाने की बात उठाने पर राजघाट से @YashwantSinha जी, सांसद @SanjayAzadSln जी और @dilipkpandey जी को गिरफ़्तार कर लिया गया।अभी उन्हें राजेन्द्र नगर पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है।
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) May 18, 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि उन्हें और आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
We have just been arrested by the Delhi Police.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) May 18, 2020
पूर्व भाजपा नेता और नरेंद्र मोदी सरकार के घोर आलोचक यशवंत सिन्हा ने इससे पहले कहा कि 11 बजे सुबह से उनका धरना शुरू हुआ है।
I have started a dharna today from 11 AM at Rajghat, Delhi to demand the deployment of armed forces and para military forces to take the migrant workers home with dignity, instead of beating them up and leaving them to die on the road. Need your support.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) May 18, 2020
उन्होंने कहा, ‘हमारी साधारण सी मांग है कि सशस्त्र बलों और अर्द्धसैनिक बलों को जिम्मेदारी दी जाए कि वे अपने पास मौजूद सभी संसाधनों का उपयोग करके इन प्रवासी श्रमिकों को सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाएं.’ सिन्हा ने कहा था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वह धरने पर बैठे रहेंगे।
दिल्ली में आप विधायक दिलीप पांडेय ने ट्वीट कर कहा कि नफ़रत भड़काने वाले सांसद को भाजपा की पुलिस गिरफ्तार नहीं करती, लेकिन मजदूरों के हक़ की आवाज़ उठाई, तो हम सबको अरेस्ट कर लिया।
We have been arrested by @DelhiPolice from Rajghat, while demanding, smooth passage, with dignity, for migrants, to their home towns, too much to ask? नफ़रत भड़काने वाले सांसद को भाजपा की पुलिस गिरफ्तार नहीं करती, लेकिन मजदूरों के हक़ की आवाज़ उठाई, तो हम सबको अरेस्ट कर लिया? pic.twitter.com/HELRN7Mgy2
— Dilip K. Pandey – दिलीप पाण्डेय (@dilipkpandey) May 18, 2020
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने गरीबों को मरने के लिए छोड़ दिया भाजपा केवल अमीरों की सोचती है, अमीरों की पार्टी है क्या गरीब मज़दूरों के हक़ की आवाज़ उठाना गुनाह है? चाहे जेल भेजो या लाठी चलाओ हम प्रवासी मज़दूरों की आवाज़ उठाते रहेंगे।
भाजपा ने गरीबों को मरने के लिए छोड़ दिया
भाजपा केवल अमीरों की सोचती है, अमीरों की पार्टी है क्या गरीब मज़दूरों के हक़ की आवाज़ उठाना गुनाह है? चाहे जेल भेजो या लाठी चलाओ हम प्रवासी मज़दूरों की आवाज़ उठाते रहेंगे। https://t.co/lv0QUjO6M2— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 18, 2020
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वाह रे भाजपा सरकार गरीब मज़दूरों को घर पहुँचाने की माँग करना भी गुनाह हो गया है राजघाट पर यशवंत सिंहा जी के धरने पर गिरफ़्तारी हो गई अब थाने पर ले जाया जा रहा है।
Be the first to comment on "यशवंत सिन्हा, संजय सिंह व दिलीप पाण्डेय राजघाट से दिल्ली पुलिस की हिरासत में, ट्वीट पर दी जानकारी"