दिल्ली विश्वविद्यालय के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज (जेडीएमसी) में इतिहास विभाग अंतर्गत ट्रैवल एंड टूरिज्म एडऑन कोर्स के द्वितीय बैच का समापन 18 अप्रैल 2019 को किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेश कुमार (प्रौढ़ शिक्षा विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय) रहे। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. स्वाति पाल सहित डॉ राहुल कुमार यादव आदि भी मौजूद रहे। कॉलेज की प्राचार्या डॉ स्वाति पाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कोर्स के माध्यम से अपने अतीत के विरासत को संजोया और संवर्धित किया जा सकता है। प्रोफेसर राजेश ने छात्रों से इस कोर्स के व्यावहारिक पहलू पर जोर दिया और विदेश यात्रा एवं इसके उपयोग पर बल दिया। डॉ. राहुल यादव ने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की और आगामी कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कोर्स के माध्यम से प्राचीन भारत से लेकर आधुनिक समय तक विभिन्न स्मारक, अभिलेख, महल, वास्तुकला, स्थापत्य कला, विभिन्न धर्म, समुदाय, रीति-रिवाजों, पर्व, लोक भावना, लोक नृत्य आदि भावों को पुन:उकेरना इसका मुख्य उद्देश्य था ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिये ये संस्कृतियां संरक्षित और संवर्धित रह सकें। इससे भारत की संस्कृति मे विविधता होने के बावजूद भी एकता के रूप मे सहेजने में मदद मिलेगी। इससे भारतीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही भारत सरकार को ज्यादा से ज्यादा राजस्व की उपलब्धि तथा छात्रों का भविष्य रोजगार के क्षेत्र में अच्छा हो सकेगा।
इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसमें, गीत कविता आदि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर ट्रैवल एंड टूरिज्म कार्यक्रम की संयोजिका इतिहास विभाग प्रमुख प्रो. स्मिता ने सभी अतिथियों समेत, कॉलेज के समस्त सदस्यों का अभिनंदन किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर स्मिता के सराहनीय प्रयासों से ही यह कोर्स 2 वर्ष पूर्व लॉन्च किया गया था।
Be the first to comment on "डीयू के जेडीएमसी में ट्रैवल एंड टूरिज्म कोर्स के समापन पर छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति"