SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

वीडियोः फर्जी डिग्री के सवाल पर डूसू अध्यक्ष अंकिव ने दिया चौंकाने वाला बयान

-प्रभात

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) छात्र संघ चुनाव में फर्जी डिग्री के मामले ने दिन-प्रतिदिन नया मोड़ लेना शुरू कर दिया है। अभी डीयू प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। इसी बीच 1 अक्टूबर को फोरम4 की टीम भी अंकिव से यह जानने पहुंची कि आखिर फर्जी डिग्री का मामला क्या है? लेकिन, अंकिव ने साक्षात्कार देने से ही मना कर दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंकिव ने कहा कि हम इस मामले में साक्षात्कार नहीं दे पाएंगे। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि अंकिव की डिग्री सही है।

वीडियो में देखें, क्या है पूरा मामला और अंकिव ने क्या दिया बयान

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) अध्यक्ष अंकिव बैसोया पर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) ने फर्जी डिग्री का इस्तेमाल कर एमए बुद्धिस्ट स्टडीज पाठ्यक्रम में दाखिला लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी को एनएसयूआइ की तरफ से शिकायत भी दी गई थी। इसके बाद विभाग ने 24 सितंबर को दाखिला समिति की बैठक बुलाई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि बुद्धिस्ट स्टडीज पाठ्यक्रम में अंकिव समेत जिन विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है, उन सभी की डिग्री की जांच की जाएगी। इसमें समय लगेगा। जांच पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन से राय ली जाएगी कि आगे क्या करना है।

इसी बीच आज तक के एक साक्षात्कार में अंकिव काफी परेशान (नर्वस) दिखे। अंकिव अपने डिग्री के मामले में आज तक की ओर से जारी वीडियो में यह तक नहीं बता पाए कि आखिर उनके एचओडी का नाम क्या है और न ही यह बता पाए कि उन्हें जिन्होंने पढ़ाया उनके नाम क्या हैं। मीडिया में अंकिव मामले में कई खबरें आई कि उनकी डिग्री फर्जी है। इस मामले में फोरम4 को दिए साक्षात्कार के दौरान वीडियो में अंकिव की बौखलाहट को बताते हुए एनएसयूआई से सचिव आकाश चौधरी ने कहा कि यह बताता है कि अंकिव की डिग्री फर्जी है। आकाश ने यह भी बताया कि एबीवीपी के छात्र संघ चुनाव जीतने की वजह ईवीएम घोटाला है।

बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग के हेड डॉ के टीएस सराओ का कहना है कि बैठक में सिर्फ एमए के छात्र अंकिव की ही नहीं, और शिकायतों पर भी जांच होगी।

मालूम हो कि डूसू के चुनाव परिणाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरूवार को अध्यक्ष समेत तीन पदों पर कब्जा कर लिया। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई को केवल एक ही पद से संतोष करना पड़ा है। बता दें कि डूसू चुनाव में एबीवीपी के अंकिव बैसोया अध्यक्ष, शक्ति सिंह उपाध्यक्ष, ज्योति चौधरी संयुक्त सचिव और एनएसयूआई के आकाश चौधरी सचिव का चुनाव जीते हैं।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "वीडियोः फर्जी डिग्री के सवाल पर डूसू अध्यक्ष अंकिव ने दिया चौंकाने वाला बयान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*