दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों से छात्रों की समस्याओं को लेकर बात की। इस बैठक में कुलसचिव प्रो. तरूण दास, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजीव गुप्ता, लाइब्रेरियन प्रो. डीबी सिंह , प्रॉक्टर प्रो. नीता सहगल, अधिष्ठाता परीक्षा प्रो. विनय गुप्ता, ओएसडी ईओसी प्रो अनिल अनेजा शामिल थे।
डूसू ने हॉस्टल प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी बनाने तथा हॉस्टल में केन्द्रीय प्रवेश व्यवस्था शुरू करने , सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू करने, दिव्यांग छात्रों के लिए सुविधाएं, सेन्ट्रल लाइब्रेरी में सुविधाएं बढ़ाने, नए हॉस्टल का निर्माण, कैंटीन में गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ सुनिश्चित करने, नए वाटर कूलर लगाने आदि की मांग की है।
डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि “छात्रों की वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए हम प्रयासरत हैं, हम यह आशा करते हैं कि जिन बिंदुओं को हमने उठाया है छात्रों के हितों में उन समस्याओं का समाधान होगा।”
बैठक में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों ने पोलो ग्राउंड सभी छात्रों के लिए खोलने, वाटर कूलर लगाने, हॉस्टल प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी एवं केन्द्रीयकृत करने व नए हॉस्टल निर्माण पर शीघ्र निर्णय का आश्वासन दिया है।
Be the first to comment on "डूसू ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर छात्रों की विभिन्न समस्याओं से करवाया अवगत"