SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

दक्षिणी दिल्ली में मेगा जनसंपर्क अभियान हुआ शुरू, वोटरों से राघव ने किया आग्रह: मतदान करने के बाद जाएं छुट्टियां मनाने

आम आदमी पार्टी के दक्षिणी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार राघव चड्ढा और कालकाजी विधायक अवतार सिंह के नेतृत्व में कालकाजी विधानसभा में ‘मेगा जनसंपर्क अभियान’ की शुरुआत की गई। आम आदमी पार्टी इस अभियान के ज़रिए घर-घर जाकर लोगों को बता रही है कि दिल्ली पूर्ण राज्य कैसे बनेगा और पूर्ण राज्य बनने के क्या क्या फ़ायदे होंगे। सहमति बनने पर जनता से सहयोग और उनके वोट का आग्रह भी कर रहे हैं। इस अभियान के तहत पूरे दिल्ली के अंदर 35 लाख वोटरों से वन टू वन संवाद किया जाएगा। इस अभियान के तहत लगभग 13 हज़ार बूथ अध्यक्ष एवं 70 हज़ार विजय प्रमुख की टीम बनायी गई है जो लोगों के घर घर जाकर पूर्ण  राज्य के बारे में समझाएंगे।

इस अभियान के तहत राघव चड्ढा और विधायक अवतार सिंह गोविंदपुरी एक्सटेंशन क्षेत्र में रह रहे लोगों के घर गए। उनके साथ बैठकर संवाद किया और उनसे उनका प्यार और आशीर्वाद माँगा। लोगों ने कहा कि पहली बार दक्षिणी दिल्ली से एक युवा शिक्षित उम्मीदवार को देखकर बहूत ख़ुश हैं। अपने सांसद से नाराज़गी जताते हुए कहा कि उन्होंने पिछले पाँच सालों में अपने सांसद को उनके क्षेत्र में कभी नहीं देखा।

जनसंपर्क के दौरान राघव चड्ढा ने कहा,”मई में गर्मी भी बढ़ जाती है और साथ ही साथ छुट्टियां होने के कारण कई लोग छुट्टियां मनाने शहर के बाहर या अपने गाँव चले जाते हैं लेकिन, 12 मई को दिल्ली में चुनाव होगा और आपसे आग्रह है कि अपना मतदान का संवैधानिक अधिकार और दायित्व निभाते हुए ज़रूर अपना वोट डाले। मतदान देते ही भले शाम को शहर के बाहर या गाँव घूमने चले जाएं।”

पूर्ण राज्य के विषय पर उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि दिल्ली में जितने भी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स है उसमें दिल्ली के बच्चों को प्राथमिकता मिले, दिल्ली वालों को नौकरी मिलनी चाहिए लेकिन, दिल्ली सरकार ऐसा नहीं कर पाती है क्योंकि दिल्ली एक पूर्ण राज्य नहीं है। यदि आप लोग दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देना चाहते हैं तो ये अनिवार्य है की आप सब आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट दें। सातों सांसद आम आदमी पार्टी के बनने पर अरविन्द केजरीवाल जी दो साल के भीतर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे।”

दक्षिणी दिल्ली की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा,  ‘2019 का चुनाव आम आदमी पार्टी बनाम भाजपा चुनाव होगा, क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस अप्रसांगिक ही नहीं समाप्त हो चुकी है। चाहे आप एक टॉर्च लेकर भी निकलें तो भी कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता समर्थक या नेता नहीं दिखाई देगा। दूसरी ओर भाजपा अपने सांसद के पिछले पाँच साल के कार्यकाल से इतनी परेशान हो गई है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किसे टिकट देकर मैदान में उतारे? वे जान चुके हैं कितनी नफ़रत दक्षिणी दिल्ली की जनता भाजपा से कर रही है।”

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

लोकसभा चुनाव-2019 से सम्बन्धित सभी प्रविष्टियों को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

About the Author

मनस्वी शर्मा
मनस्वी स्वतंत्र पत्रकार हैं।

Be the first to comment on "दक्षिणी दिल्ली में मेगा जनसंपर्क अभियान हुआ शुरू, वोटरों से राघव ने किया आग्रह: मतदान करने के बाद जाएं छुट्टियां मनाने"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*