SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

मैत्रेयी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रैप्सोडी’ का शानदार आगाज

मुख्य अतिथि को सम्मानित करतीं मैत्रेयी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हरित्मा चोपड़ा

चाणक्यपुरी स्थित मैत्रेयी महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘रैप्सोडी-2019′ का बुधवार को शानदार आगाज हुआ। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मैत्रेयी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हरित्मा चोपड़ा ने की तथा बतौर मुख्य अतिथि उर्दू की प्रसिद्ध कवयित्री मुमताज़ नसीम ने शिरकत की।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. हरित्मा चोपड़ा ने आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम के विधिवत्‌ व्यवस्थान पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं। तत्पश्चात्‌ मुख्य अतिथि मुमताज नसीम ने अपनी शेर-ओ-शायरी से सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के प्रथम दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें मलंग, स्वरोत्सव, मेराकी, नुक्कड़-नाटक, फ़ैशन शो, भाग फोतोग्राफर भाग इत्यादि कार्यक्रमों के अवलम्बन से अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

गुरुवार को आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिंदी एवं अंग्रेजी में रचनात्मक लेखन व भाषण प्रतियोगिता, टैलेंट हंट, वेस्टर्न डांस, लम्हें फोटोग्राफी प्रतियोगिता इत्यादि विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। गौरतलब है कि मैत्रेयी महाविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाला यह सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है, जिसका पूरे वर्ष सभी विद्यार्थी बड़ी बेसब्री से इन्तजार करते हैं। इसका कारण यह है कि इसमें आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है, जिसमें विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा-प्रदर्शन का सुनहरा अवसर मिलता है।

यही कारण है कि इसमें मैत्रेयी कॉलेज के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के अनेक कॉलेजों के छात्र भी उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता करते हैं। यहां यह भी बताते चले कि यह कार्यक्रम डॉ. रजनी जौहर के कुशल संयोजकत्व में आयोजित हो रहा है, जिसमें मैत्रेयी कॉलेज की स्टुडेंट यूनियन के पदाधिकारियों प्रीतिका, नेहा, वर्षा, दिव्या के साथ-साथ कॉलेज के शैक्षणिक-गैर शैक्षणिक कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डी.यू. के अधिकांशतः कॉलेजों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "मैत्रेयी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रैप्सोडी’ का शानदार आगाज"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*