SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

एनसीवेब ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री राहत कोष को दिया एक दिन का वेतन

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों की ओर से आत्मघाती हमले में 44 से अधिक जवान शहीद हो गए। इसको लेकर पूरा देश शोक में डूबा है। वहीं अलग-अलग जगहों पर कैंडल मार्च भी निकाला जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक आक्रोश में लोग रैलियां करके पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। वहीं विश्वविद्यालयों में छात्र भी शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। डीयू के नॉन कॉलेजिएट वीमेंस बोर्ड (श्री अरबिंदो कॉलेज सेंटर)  की छात्राओं ने कॉलेज में शनिवार को आयोजित शोकसभा में दो मिनट का मौन व्रत रखा औऱ शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

केंद्र के प्रभारी प्रो. हंसराज ‘सुमन’ ने कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकवादी हमले से हम सभी दुःखी और विचलित हैं। इस दर्दनाक घटना की जितनी निंदा की जाये कम है। सीआरपीएफ के जवानों ने जो देश के लिए कुर्बानी दी है वह खाली नहीं जाएगी, संकट की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। हमले में शहीद हुए 44 जवानों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।

सेंटर (केंद्र) ने दिया एक दिन का वेतन

श्री अरबिंदो कॉलेज सेंटर के शिक्षकों, कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन शहीदों के परिवारों को देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया है कि इस राशि एकत्रित करके प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में भेजा जाएगा। छात्राओं ने भी इसमें यथासंभव सहयोग करने की इच्छा जाहिर की।

सेंटर के शिक्षक डॉ. राजीव कुमार ने शहीदों के प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वीर जवानों पर हमला कायरता पूर्ण कृत्य है। इस हमले में शहीद हुए परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। डॉ.प्रवीण प्रभाकर शुक्ला ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पुलवामा में हुई आतंकी हमले में शहीदों का बलिदान हमें सदैव याद रहेगा। डॉ. ललन कुमार ने कहा कि ईश्वर शहीदों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी को सहने की शक्ति दे। उन्होंने कहा कि ऐसे महान सपूतों की बहादुरी को सलाम करता है और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि शिक्षकों/कर्मचारियों के अलावा सेंटर की बीए प्रोग्राम और बीकॉम प्रोग्राम की लगभग एक हजार छात्राओं ने पुलवामा में शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और कहा कि इन्हीं जवानों के कारण आज हम सभी भारतीय सुरक्षित महसूस करते हैं।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "एनसीवेब ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री राहत कोष को दिया एक दिन का वेतन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*