SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू में दाखिले की दौड़ शुरू, पीएच-डी और एम-फिल के लिए कर सकेंगे आज से आवेदन

DU: CREDIT-PTI

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक और परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 15 मई से व स्नातकोत्तर के लिए 18 मई से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया में सिर्फ दिल्ली राज्य के ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों के भी हजारों छात्र आवेदन कर रहे हैं। डीयू में 61 कॉलेजों के 56 हजार सीटों के लिए स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन की प्रक्रिया 15 मई शाम छह बजे से शुरू हो चुकी है जो 7 जून शाम छह बजे तक चलेगी। डीयू में स्नातक स्तर पर मेरिट और प्रवेश परीक्षा के द्वारा छात्रों का चयन होता है। इस बार छात्र दोनों तरीके से प्रवेश के लिए एक साथ पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए आपको डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर जाकर एक ही अकाउंट बनाकर पंजीकरण करना है। इसके लिए अलग से आवेदन फीस भी नहीं है।

 

आज से पीएचडी और एमफिल के लिए कर सकते हैं आवेदनः

एमफिल व पीएचडी के पाठयक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रकिया आज से यानी कि 22 मई से पंजीकरण शुरू हो चुका है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 जून तय है। दोनों पाठ्यक्रमों के लिए 17 से 21 जून के बीच प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है।

 

छात्र व अभिभावक दाखिले से संबंधित जानकारी पा सकेंगे ओपन डेज में:

इस बार डीयू ने दाखिले से संबंधित जानकारी के लिए ओपन डेज की शुरुआत कल से शुरू कर दी है। इसमें छात्र व अभिभावक दाखिले से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं। यह परामर्श सत्र (ओपन डेज) 21 से शुरू है जो 29 मई तक चलेगा। इसके लिए रोजाना सुबह 10 से 11.30 बजे तक और दोपहर 12 से 1.30 बजे तक समय तय किया गया है। छात्रों व अभिभावकों को उनके सवालों का जवाब देने के लिए इस बार विशेषज्ञों के साथ-साथ डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर, कई कॉलेजों के प्रधानाचार्य आदि की टीम रहेगी। 9 दिनों तक चलने वाला ओपन डेज नार्थ कैंपस के आर्ट फैकल्टी में आयोजित हो रहा है।

छात्रों के लिए जरूरी हेल्पलाइन नंबर :

छात्रों को आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए डीयू द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबर 27006900 पर है जिस पर छात्र कॉल करते है या du.ug.help2018@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।

 

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू में दाखिले की दौड़ शुरू, पीएच-डी और एम-फिल के लिए कर सकेंगे आज से आवेदन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*