बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नेतृत्वित डूसू ने विजय संकल्प सभा का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में किया। कार्यक्रम में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी छात्रों से मिलकर कहा कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो पर डीयू को 300 बेड का हॉस्टल मिलेगा।
इस अवसर पर एबीवीपी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्रीनिवास ने छात्रों को संबोधित किया। श्रीनिवास ने कहा कि ” हमें अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक रहना बेहद जरूरी है, हमने 16 वीं लोकसभा में देश में हुए बड़े बदलावों को देखा है। हमें इसी प्रकार 17 वीं लोकसभा के लिए मजबूत सरकार चुनना होगा जो महिलाओं, छात्रों, वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के साथ ही देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने को अपनी प्राथमिकता में रखती हो।”
डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि, “दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की प्राथमिकता में दिल्ली विश्वविद्यालय के ईस्ट कैंपस के निर्माण तथा बड़ी समस्याओं में से एक छात्रावासों की समस्या के समाधान के लिए नए हॉस्टलों का निर्माण भी है, यह हम छात्रों के लिए संतोषजनक है। आशा है कि दिल्ली की लोकसभा सीटों से जो सांसद चुनकर आएंगे वे अपने लोकसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले कॉलेजों व कैंपसों के लिए बेहतर कार्य करेंगे।”

Be the first to comment on "डूसू के कार्यक्रम में मनोज तिवारी ने डीयू को 300 बेड का हॉस्टल देने का दिया आश्वासन"