दिल्ली विश्वविद्यालय उत्तरी परिसर के सत्यकाम भवन में संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसका विषय राष्ट्रवाद के आयाम: अनुच्छेद 370 व 35A रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुपम जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, उत्तर पश्चिम क्षेत्र- भारतीय मजदूर संघ ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. राजाराम यादव, कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय, प्रो. चंदन चौबे हिंदी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार व विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. केएन तिवारी, आरएसएन सिंह व धर्मवीर सिंह जी मौजूद रहे।
मंच की अध्यक्षता कर रहे अनुपम जी ने युवाओं के अंदर राष्ट्रवाद की अलख जगाई तथा अटल जी कविता के माध्यम से श्रोताओ में जोश भरा। प्रो. राजाराम जी ने कश्मीर के इतिहास का वृतान्त प्रस्तुत किया।
प्रो. चन्दन चौबे ने बताया कि देश का मन बदल रहा है। साथ ही यह भी कहा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं राष्ट्र एक दर्शन है। कार्यक्रम में संयोजक प्रभात गुप्ता, सचिन पाठक, जितेंद्र शुक्ल, शशांक सिंह सहित 300 से अधिक छात्रों एवम प्राध्यापकों की उपस्थिति रही।
Be the first to comment on "डीयू में राष्ट्रवाद के आयाम विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन"