-धनंजय
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की ओर से स्नातक स्तर पर दाखिला के लिए कटऑफ जारी की जा रही हैं, वहीं परास्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एमफिल व पीएचडी के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में दाखिले के बाद छात्रावास के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाती है। दिल्ली से बाहर से आने वाले छात्रों के लिए रहने की समस्या का हल मिल जाता है। परास्नातक औऱ एमफिल-पीएचडी के छात्रों के लिए दक्षिण परिसर मे छात्रावास दाखिल प्रक्रिया शुरू हो गयी है। डीयू दक्षिण परिसर में सारामती छात्रावास में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जबकि अन्य छात्रावास में प्रवेश के लिए फार्म आने शुरू हो गए हैं। सारामती छात्रावास 27 जून से ही आवेदन स्वीकार कर रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई है।
सारामती छात्रावास से जुड़ी जानकारी
पुरुषों के लिए सरमाती पोस्ट ग्रेजुएट हॉस्टल की स्थापना वर्ष 2000 में उत्तर पूर्व परिषद, गृह मंत्रालय, सरकार द्वारा की गई थी। दक्षिण कैम्पस के छात्रों के लिए आवास सुविधाएं प्रदान करने के लिए इसकी स्थापना हुई। यह 2002-03 के शैक्षणिक सत्र में काम करना शुरू कर दिया
किस तरह करे पंजीकरण
छात्रावास में आवेदन करने के लिए फॉर्म दिल्ली विश्वविद्यालय दक्षिण कैम्पस वेबसाइट (https://www.southduac.in/) से डाउनलोड किया जा सकता है। फॉर्म को निर्धारित संलग्नक के साथ विधिवत भर कर छात्र आवेदन पत्र को छात्रावास के नोटिस बोर्ड पर अधिसूचित दिनांक तक छात्रावास कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
प्रवेश लेने की तारीख
छात्रावास में प्रवेश तीन (3) चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 27 जून से 16 जुलाई तक के बीच प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। दूसरा चरण 25 जुलाई से 5 अगस्त तक व तीसरा चरण 16 अगस्त से 7 सितंबर के बीच है। पीएचडी के छात्र पूरे साल प्रवेश ले सकते हैं। बता दें कि छात्रों को एमए/एमएससी/ एमबीए/ एमएफसी/ एमबीई/ एलएलएम के लिए 2 साल तक छात्रावास में रहने को मिलेगा जबकि एमफिल के निर्धारित 18 महीने तक व पीएचडी के लिए 5 साल तक के लिए छात्र पात्र होंगे। एलएलबी/एमएमए के लिए छात्र 3 साल तक रह सकते हैं।
सीटों का वितरण
दिल्ली विश्वविद्यालय में भारत के 70% सीट उत्तर पूर्वी राज्यों के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। हालांकि, अगर उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए आरक्षित सीटें खाली रहती हैं, तो इन सीटों को अन्य छात्रों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। एससी-एसटी वर्ग के लिए भी छात्रों को आरक्षण मिलता है।
सुविधाओं के लिए दक्षिण परिसर है खास
दक्षिण परिसर में खेल छात्रावास एक अच्छी तरह से सुसज्जित जिम, टेबल टेनिस जैसे इनडोर और आउटडोर गेम के साथ उत्कृष्ट खेल सुविधाएं प्रदान करता है। छात्रावास अकादमिक सत्र के अंत में गेम आयोजित करता है और विजेताओं को वार्षिक दिवस समारोह पर पुरस्कार और ट्राफियां दी जाती हैं।
डीयू दक्षिण परिसर आवास जुड़वा साझाकरण आधार पर 130 छात्रों को समायोजित करने के लिए छात्रावास में 65 कमरे हैं। इसके अलावा, छात्रावास में दो एयर कंडीशन गेस्ट रूम भी हैं। छात्रावास में पढ़ने के अलावा छात्रों से संबंधित सभी सुविधा मुहैया है। पढ़ने के लिए लाइब्रेरी में कंप्यूटर रूम के साथ ही साथ स्टडी रूम है जहाँ एक साथ कई बच्चे स्टडी कर सकते है। इसी के साथ एक कॉमन रूम उपलब्ध है जहाँ न्यूज़पेपर और मैगजीन आदि पढ़ सकते है इसी के साथ छात्रों के लिए मेस हॉल उपलब्ध है।
Be the first to comment on "डीयू प्रवेशः पीजी में छात्रावास के लिए जल्द ही करें आवेदन, ऐसे लें दाखिला"