अमृताश
स्टीफेंस कॉलेज ने सत्र 2018 में दाखिला प्रक्रिया के लिए अपनी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। स्टीफेंस कॉलेज में चयन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के दूसरे कालेजों से भिन्न है, हालांकि प्रवेश के लिए पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ही होता है। स्टीफेंस कॉलेज विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों से इतर अपनी स्वतंत्र कटऑफ जारी करता है एवं कटऑफ के दायरे में आने वाले छात्रों का साक्षात्कार (इण्टरव्यू) होने के बाद ही प्रवेश होता है। इस वर्ष दाखिले के लिये साक्षात्कार 18 जून से शुरू किया जाएगा ।
अगर कटऑफ देखें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष एडमिशन के लिए संस्कृत विषय के अलावा सभी विषयों में दाखिले के लिए अंक प्रतिशत की बढोत्तरी की गयी है। कॉलेज ने बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स के लिये सबसे अधिक अंक प्रतिशत 98.75% रखा है एवं संस्कृत के लिए न्यूनतम 65% का मानक तय किया है।
छात्रों को उनके 12वीं कक्षा में चयनित विषय वर्ग जैसे इकोनॉमिक, विज्ञान या मानविकी विषय के आधार पर अंक प्रतिशत में कुछ छूट भी दी गयी हैं। कॉलेज की वेबसाइट पर इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। कॉलेज अभी 4 कटऑफ सूची और जारी कर सकता है।
12 वीं कॉमर्स विषयों से पास करने वाले छात्र पहली कटऑफ सूची के अनुसार बीए प्रोग्राम में 98 फीसद, मैथ्स आनर्स में 97.5, इंग्लिश आनर्स में 98.5 फीसद, इतिहास में 98 फीसद, केमिस्ट्री में 96 फीसद पर प्रवेश ले सकेंगे।
कब होंगे साक्षात्कार
साक्षात्कार 18 जून से शुरू है जो 6 जुलाई तक चलेगा।
मैथेमेटिक्स- 18,19,20 जून
इकोनॉमिक्स- 18,19,20 जून
संस्कृत- 18 जून
फिजिक्स- 21,22,23,25 जून
इंग्लिश- 21,22 जून
हिस्ट्री- 23,25,26 जून
केमिस्ट्री- 25,26,27 जून
बीए प्रोग्राम-27,28,29 जून
बीएससी प्रोग्राम- 28,29,30 जून
फिलोसॉफी- 26 जून
स्पोर्ट्स-5,6 जुलाई
Be the first to comment on "डीयू के स्टीफेंस कॉलेज ने अपनी पहली कटऑफ सूची जारी की"