दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दूसरी कटऑफ के आधार पर दाखिले की आज अंतिम तिथि है। इसके आधार पर मंगलवार तक रिकॉर्ड 35 फीसद से अधिक सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों की 56 हजार सीटों में से 20 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले हो गए हैं। बता दें कि दूसरी कटऑफ के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई थी।
दूसरे कटऑफ में बहुत कम फीसद की गिरावट के बावजूद दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी डीयू के विभिन्न कॉलेजों में छात्रों तथा अभिभावकों की भारी भीड़ रही। मंगलवार शाम पांच बजे तक छह हजार दाखिला आवेदन स्वीकृत किए गए, जिनमें से 3300 छात्रों ने फीस जमा कर दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली है। गौरतलब हो कि पहली कटऑफ के आधार पर करीब 15 हजार छात्रों ने दाखिला लिया था।
तीन हजार से अधिक छात्र निरस्त करा चुके हैं दाखिला
पहले कटऑफ के आधार पर प्रवेश ले चुके छात्र दूसरी कटऑफ जारी होने के बाद दाखिला भी निरस्त करा रहे हैं। अब तक तीन हजार से अधिक छात्र अपना दाखिला निरस्त करा चुके हैं।
जानें तीसरी कटऑफ कब आएगी
प्रवेश रद कराने के बाद खाली सीटों पर फिर से कटऑफ निकल सकता है। अगर आपका प्रवेश दूसरी कटऑफ के आधार पर नहीं हुआ तो आप तीसरी कटऑफ के आधार पर 30 जून से 3 जुलाई के बीच प्रवेश ले सकते हैं। अंतिम यानी पांचवीं कटऑफ सूची 12 जुलाई को निकलेगी। दस्तावेजों के सत्यापन का समय 9.30 बजे सुबह से 1.30 बजे दोपहर तक का है जबकि सांध्य कॉलेज के लिए अलग से 4 बजे से 7 बजे सायं तक का समय निर्धारित किया गया है।
Be the first to comment on "दूसरी कटऑफ से दाखिला कराने का आज अंतिम दिन, जानिए तीसरी कटऑफ के बारे में"