दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कालेज लैब स्टाफ एसोसिएशन (डुकलसा) का प्रायोगिक परीक्षाओं के भत्ते बढाने तथा नये संशोधित रिक्रूटमेंट नियमों की मांग को लेकर डीयू उत्तरी परिसर के के गेट नंबर 4 पर 8 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना है। इसमें सभी कालेजों तथा विभागों के कर्मचारी भाग लेंगे।
एसोसिएशन के महासचिव अशोक कुमार व प्रधान नंद किशोर गुप्ता ने बताया कि संस्था प्रायोगिक परीक्षा के भत्तों को बढाने तथा संशोधित रिक्रूटमेंट नियमों की माँग को लेकर पिछले कई वर्षो से संघर्ष कर रही है और इसे लेकर विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों से कई बार बातचीत भी हुई थी। लेकिन आश्वासन के बावजूद अभी तक हमारी समस्याओं के निराकरण करने की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई।
गौरतलब हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय में थ्योरी एग्जाम के भत्ते 2017 में ही बढ़ा दिए थे लेकिन, प्रायोगिक परीक्षाओं के भत्तों को नही बढाया गया था। इसके कारण शिक्षक और ऑफिस स्टाफ को तो इसका फायदा मिल गया था लेकिन, लैब कर्मचारी अभी भी इससे वंचित रह गये है।
अशोक कुमार ने कहा है कि अगर कर्मचारियों की ऊपर लिखी जायज़ लंबित मांगों को नहीं माना गया तो लैब कर्मचारी आगामी प्रायोगिक परीक्षाओं का बहिष्कार भी करेंगे।
यह भी पढ़ें
डीयू में लैब कर्मचारियों का धरना जारी, प्रैक्टिकल परीक्षाओं में भत्ते बढ़ाने की है मांग
Be the first to comment on "लैब कर्मचारियों का 8 अप्रैल से अनिश्चतकालीन धरना, परीक्षा का बहिष्कार करने की दी चेतावनी"