दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में छात्रसंघ चुनाव की तैयारिया चल रही हैं और इसी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। डीयू में आइसा की प्रेसीडेंट और लॉ फैकल्टी में तृतीय वर्ष की छात्रा कवलप्रीत कौर ने सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखकर यह आरोप लगाया कि किरोड़ीमल कॉलेज में 31 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्धी परिषद (एबीवीपी) के दो गुंडों ने उन्हें थप्पड़ मारा। फेसबुक पर अपनी फोटो और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने इस घटना में शामिल दोनों युवकों की फोटो और फेसबुक की प्रोफाइल भी पोस्ट की है। इसमें कवलप्रीत ने कहा है कि इन गुंडों को पकड़ने में सहयोग प्रदान करें।
दोनों युवकों के थप्पड़ मारने की वजह के बारे में कौर ने बताया कि “अपने दोस्तों के साथ एक प्रोफेसर से मुलाकात करने किरोड़ीमल कॉलेज गई थी जहां से लौटते हुए अपने कुछ अन्य दोस्तों के चुनाव प्रचार में भाग लेने लगी। तभी मैंने देखा एबीवीपी के 4 व्यक्ति मेरे ऊपर लगातार टिप्पणी कर रहे हैं जोकि गाली दे रहे थे। मना करने पर वे मुझे थप्पड़ मार दिए जिसकी वजह से मैं अचेत अवस्था में आ गई।”
दो लोगों की पहचान करते हुए कवलप्रीत ने फेसबुक की प्रोफाइल भी पोस्ट की है। इनके से 2 लोगों के नाम नाम संदीप शर्मा और मोहित दहिया हैं।
बता दें कि इस बार आइसा और सीवाईएसएस दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इसे लेकर भी छात्र ट्वीट कर रहे हैं कि एबीवीपी में बौखलाहट है।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में CYSS और AISA के गठबंधन से AVBP के गुंडे इतना डर गए है कि लड़कियों को पीट रहें है, क्या ऐसे लोग DU में बेहतर शिक्षा का माहौल बनने देंगे, कदापि नहीं। आज @kawalpreetdu को मारा कल कोई और होगा इसलिए इन गुंडों को DU से बाहर करना ही होगा। pic.twitter.com/2OBKbwIgrt
— Vipin Rathaur (@VipinRathaur) August 31, 2018
कवलप्रीत कौर ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए मामले के बारे में बताया।
What transpired in Kirori Mal College today. The administration has given full impunity to the Goondas of Modi Sarkar. The students will throw them out from DUSU this time.@narendramodi please rein your goons. pic.twitter.com/sJNieUyX4C
— Kawalpreet Kaur (@kawalpreetdu) August 31, 2018
इस मामले में सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ है। छात्रों की ओर से ट्वीट करके इसे अत्यधिक चिंता का विषय बताया जा रहा है तथा कहा जा रहा है कि इस तरह की गुंडागर्दी की जितनी निंदा की जाए कम है।
समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि डीयू में छात्राओं के साथ ऐसा पहले भी हुआ था। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
छात्राओं के साथ कुछ समय पहले भी DU में ऐसा व्यवहार हुआ था । BHU में छात्राओं के साथ की गयी बदसलूकी भी हम सबने देखी ।
कभी नहीं सोचा था विश्वविद्यालों में ऐसा माहौल देखेंगे ।
जितनी निंदा की जाए कम है । https://t.co/c0Zik21CrX— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) August 31, 2018
इस मामले में फोरम4 ने एबीवीपी छात्रसंघ के संयुक्त सचिव उमाशंकर से बात करने की कोशिश भी की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
Be the first to comment on "डीयू में आइसा की प्रेसीडेंट कवलप्रीत कौर को एबीवीपी के दो गुंडों ने मारा थप्पड़!"