दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में 95 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी हो गई है। यह 19 नवंबर को 10 बजे सुबह से प्रारंभ होगा। समारोह का आयोजन मल्टीपर्पस हॉल, डीयू स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में होगा। इस बार कुल 556 छात्रों के नाम विभागवार जारी किए गए हैं, जिन्हें बुलाया जा रहा है। गौरतलब हो कि 94 वां दीक्षांत समारोह पिछली बार 18 नवंबर 2017 को आयोजित किया गया था।
ऐसे शोधार्थी ही हिस्सा ले सकेंगे
दीक्षांत समारोह में ऐसे पीएचडी छात्र ही भाग ले सकेंगे जिनका साक्षात्कार 9 नवंबर या उससे पहले ही पूरा हो गया है।
प्रवेश के लिए भरें फार्म
परिचय और प्रवेश के लिए स्लिप प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसे भरकर साथ ले जाना होगा जिसमें यह जानकारी होगी कि आपको कौन सा पुरस्कार मिलने वाला है।
इस अवसर पर अलग-अलग कॉलेजों में प्रथम आने वाले छात्रों को भी मेडल दिए जाएंगे अधिक जानकारी के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाएं।
????? ??? ? ????? ??? ?? ?? ???? ????? ?? ???? ??? ????, ??? ?? ?? ??? ?????.
https://audiojungle.net/item/christmas-piano/19056234