आकाश सिंह
नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मुकाबला कई मायनो में ऐतिहासिक रहा। 12वीं टेस्ट टीम के रूप में अफगानिस्तान का पहला मुकाबला टेस्ट क्रिकेट की सबसे दिग्गज टीम भारत के साथ हुआ। जो हुआ वो हम सभी को मालूम है, अफगानिस्तान के इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत ने यादगार जीत दर्ज की और अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत कर रही अफगानिस्तान की टीम को पारी और 261 रनों से इस पहले मुकाबले में ही हार का मुंह देखना पड़ा। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने हाल फिलहाल में अपने प्रदर्शन और प्रतिभा का झंडा पूरी दुनिया में गाड़ा है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस छोटे से देश के खिलाड़ियों ने इस क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े दिग्गजों को प्रभावित किया है। इस मुकाबले में मिली हार के बाद चारों ओर अफगानिस्तान की टीम को लोग भला बुरा कह रहे हैं। हालांकि अगर कुछ और टीमों की पहली टेस्ट क्रिकेट यात्रा देखें तो शायद उनकी यह बातें बहुत बचकानी लगेंगी।
भारतः टीम इंडिया ने अपने टेस्ट क्रिकेट का सफर इंग्लैंड के खिलाफ 25 जून 1932 को किया था। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए थे, जवाब में भारत अपनी पहली पारी में 189 रन ही बना पाया। 70 रनों की लीड के साथ बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत को जीतने के लिए 346 रनों का मुश्किल-सा लक्ष्य मिला। लेकिन टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 187 रन से आगे नहीं बढ़ पाई. भारत अपने करियर का पहला मैच 158 रनों से हार चुका था। यह टेस्ट मैच सिर्फ 3 दिनों में समाप्त हो चुका था। सबसे खास बात यह है की भारत की टीम पहला टेस्ट मुकाबला 20 साल बाद जीती थी, वो भी इंग्लैंड के खिलाफ। आज की अगर बात करें तो भारत की टीम नंबर वन है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अफगान खिलाड़ियों को इतनी जल्दी जज करना ठीक नहीं है।
पाकिस्तानः गौरतलब हो की पाकिस्तान टेस्ट प्लेइंग नेशन का दर्जा पाने वाली छठी टीम थी। इस टीम ने अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ ही 16 अक्टूबर 1952 को खेला था। भारत की पहली पारी 372 रनों पर समाप्त हुई। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी में पूरी टीम 150 रनों के स्कोर पर ही समाप्त हो चुकी थी। भारत ने 222 रनों से पिछड़ चुकी पाकिस्तानी टीम को फॉलोऑन खिलाया। दूसरी पारी में जब स्कोरकार्ड पर 152 रन टंगे थे, तब तक पूरी पाकिस्तानी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी। भारत यह मैच एक पारी और 70 रनों के विशाल अंतर से जीत चुका था। हालांकि पाक अपना पहला मुकाबला भी इसी सीरीज में जीती थी।
बांग्लादेशः टेस्ट क्रिकेट टीम में दसवें प्लेइंग नेशन के रूप में बांग्लादेश की टीम को शामिल किया गया था। इस टीम ने भी अपनी शुरुआत भारत के खिलाफ 2000 में की थी। इस पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को भारत ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। गौरतलब हो की बांग्लादेश को पहली जीत हासिल करने में 5 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा है। इस टीम ने 35वें मैच में जिम्बांबे के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
ऐसे में यह कहना कि अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है तो यह एक बेहद खराब तर्क और तथ्य है। अभी तो वहां के खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरना शुरू किया है अभी तो ये अंगड़ाई है , आगे बहुत लड़ाई है।
Be the first to comment on "इन टीमों ने पहले टेस्ट मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उससे कहीं बेहतर है अफगानिस्तान की टीम"