SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू प्रवेश: सातवीं कटऑफ में इन कॉलेजों में अभी भी खाली हैं सीटें, आज से दाखिला शुरू

तस्वीरः गूगल आभार

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सातवीं कटऑफ लिस्ट 4 अगस्त को जारी कर दी है। छात्र डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर कटऑफ देख सकते हैं। 7वीं कटऑफ के आधार पर 6, 7 व 8 अगस्त को प्रवेश लिया जा सकेगा।

सामान्य वर्ग के छात्रों के पास बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीए प्रोग्राम में अभी भी कुछ कॉलेजों में दाखिला लेने का मौका है।

छात्र बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में कमला नेहरू कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, दौलत राम कॉलेज और दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में प्रवेश ले सकते हैं। आर्यभट्ट कॉलेज में बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में 92.75 फीसद, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में 94.25 फीसद, देशबंधु कॉलेज में 90 फीसद, भीमराव अंबेडकर कॉलेज में 90.50 फीसद, गार्गी कॉलेज में 95.50 फीसद, कमला नेहरू कॉलेज में 95 फीसद कटऑफ गई है।
रामजस कॉलेज में अब भी कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीटें खाली हैं। कॉलेज में बीए प्रोग्राम में 93.50 फीसद, इकोनॉमिक्स में 96 फीसद, अंग्रेजी में 94.25 फीसद, इतिहास में 93.5 फीसद, राजनीति शास्त्र में 95.50 फीसद, बीकॉम में 96 फीसद, और बीकॉम ऑनर्स में 96.25 फीसद कटऑफ गई है।

मिरांडा कॉलेज में अंग्रेजी (ऑनर्स) के लिए 96.25 और रामजस में 94.25 फीसद के साथ कटऑफ काफी ऊंची है। मिरांडा कॉलेज में बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी में 94.75 फीसद कटऑफ है। बाकी सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश बंद है।
किरोड़ीमल कॉलेज में 94 फीसद लाने वाले किसी भी छात्र के लिए दाखिले का दरवाजा खुला है।

यहां बीए ऑनर्स हिन्दी में 86 फीसद कटऑफ पर भी दाखिला हो जाएगा।

वहीं, हंसराज और हिंदू कॉलेज में आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए सीटें खाली हैं। गार्गी कॉलेज में अंग्रेजी में 93.50 फीसद, इकोनॉमिक्स में 95.50 फीसद, बीए में 90.25 फीसद, बीकॉम में 93.25 फीसद, बीकॉम ऑनर्स में 95 फीसद कटऑफ पर प्रवेश लिया जा सकता है।
गौरतलब हो डीयू ने स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए सातवीं कटऑफ जारी की है। छात्रों को दाखिले की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए 6 अगस्त यानी आज संबंधित कॉलेजों में जाना पड़ेगा।

साथ लेकर जाएं ये दस्तावेज

  1. 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र (किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जारी)
  2. 10वीं कक्षा का अंकपत्र (किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जारी)
  3. 12वीं या प्लस टू/इंटर परीक्षा प्रमाण पत्र व अंकपत्र (किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जारी)। अगर छात्रों को प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं तो उनको अपने साथ स्कूल द्वारा दिया गया प्रोविजनल सर्टिफिकेट (प्रोविजनल प्रमाण पत्र) ले जाना होगा।
  4. दाखिला प्रपत्र का प्रिंटआउट
  5. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आरक्षित श्रेणी का प्रमाणपत्र (छात्र के नाम से हो)
  6. स्कूल या कॉलेज का ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  7. बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  8. पासपोर्ट साइज खुद से सत्यापित फोटोग्राफ
  9. रजिस्ट्रेशन फॉर्म की मूल कॉपी

और

10 वीं कक्षा में इंग्लिश पास का सर्टिफिकेट (उन छात्रों के लिए जो अनिवार्य अंग्रेजी की परीक्षा नहीं दी है)

संबंधित खबर, यह भी पढ़ें

डीयू की 7वीं कटऑफ 6 अगस्त को जबकि 8वीं कटऑफ एससी, एसटी व ओबीसी के लिए 13 अगस्त को होगी जारी

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू प्रवेश: सातवीं कटऑफ में इन कॉलेजों में अभी भी खाली हैं सीटें, आज से दाखिला शुरू"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*