दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज की प्लेसमेंट सेल की ओर से 5 अप्रैल को कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों की इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के लिए ‘एनविज़न 2019’ फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ओला, आउटलुक, पेपर बोट, इंडियाबुल्स, डेकाथलान जैसे 60 से अधिक कंपनियों ने प्रतिभागिता के लिए अपनी प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है।
ये कंपनियां मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के रोजगार की पेशकश करेंगी। इसमें विद्यार्थियों को अपना कौशल और अनुभव दिखाने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन विद्यार्थियों को कम्पनियों से संपर्क बनाने, संभावित नौकरियों के अवसरों की पहचान करने और व्यावसायिक संचार कौशल को बढ़ाने में मदद करेगा।
कई कंपनियों ने विद्यार्थियों को भर्ती प्रक्रिया संबंधी जानकारी देने के लिए फेयर से पहले भी सेमिनार एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया है और ये कंपनियां मेले के दौरान भी कॉलेज परिसर में समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार का आयोजन करेंगी। इसके अतिरिक्त कुछ कंपनियां स्नातक के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को पूर्णकालिक रोजगार के अवसर भी मुहैया कराएंगी।
कॉलेज का यह पहल विद्यार्थियों को महत्त्वपूर्ण जानकारी देने के साथ ही खुद को व्यावसायिक दृष्टि से नई पहचान दिलाने के लिए बहुत बड़ा मंच प्रदान करेगी। इस फेयर से जुड़ी विस्तृत जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Be the first to comment on "मैत्रेयी कॉलेज में इंटर्नशिप फेयर में 60 से अधिक कंपनियां लेंगी भाग"