गुलबशा
डीयू में एडमिशन को लेकर इन दिनों छात्रों के मान में कई सारे सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बुधवार को एक एप लॉन्च किया, जिसके माध्यम से वे डीयू में दाखिला लेने वाले छात्रों को मदद करेंगे।
ऐसे उठा सकेंगे लाभ
एबीवीपी की ओर से लॉन्च किए गए इस एप का नाम यूनिस्टेक (UniStack) है। इस एप के माध्यम से दाखिले और कट-ऑफ से संबंधित जानकारी हासिल की जा सकेगी। डूसू के जॉइंट सेक्रेटरी उमाशंकर ने बताया कि हमने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व रिसर्च स्कॉलर के लिए अलग-अलग कॉलम बनाये हैं। इसके जरिये वो अपनी समस्याओं का निवारण कर सकते हैं। सेक्रेटरी ने बताया कि हम इस एप को बाद में डीयू ही नहीं पूरे देश के तमाम सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी में शुरू करने की दिशा में भी प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से छात्र किसी भी कॉलेज के बारे में तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस एप में हर कॉलेज की जानकारी उपलब्ध है और खास बात यह है कि उस कॉलेज तक पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन की जानकारी भी इस एप में मिल सकेगी।
Be the first to comment on "डीयू के छात्रों के लिए मददगार होगा यह एप, एबीवीपी ने किया लॉन्च"