दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज में कीकर का एक पेड़ है, जो छात्रों के बीच ‘वर्जिन ट्री’ के नाम से मशहूर है। लवर्स प्वाइंट के लिए मशहूर कीकर के पेड़ की वेलेन्टाइन-डे के दिन खास पूजा होती है।
ऐसे की जाती है पेड़ की पूजा
वेलेन्टाइन-डे के दिन इस पेड़ को पानी से भरे दिल आकार के लाल गुब्बारे और कंडोम से सजाया जाता है। इस पेड़ को सजाने के बाद छात्र यहां ‘दमदमी माई’ की फोटो लगाते हैं, जिनकी पूजा छात्र विधिवत तरीके से नाच गाना के साथ करते हैं। किसी बॉलीवुड हीरोइन को दमदमी माई बनाया जाता है। दमदमी माई बनाने के बाद उस हीरोइन की फोटो भी पेड़ पर लगाई जाती है और उसकी भी पूजा की जाती है।
देखिए यह रिपोर्ट
पूजा से मिलती है गर्लफ्रेंड
अजीब मान्यता है कि दमदमी माई की वेलेन्टाइन-डे के दिन पूजा करने से 6 सप्ताह के अंदर गर्लफ्रेंड मिलती है। छात्रों का मानना है कि इस पूजा में जो भी मौजूद रहता है और प्रसाद लेता है, उसे 6 सप्ताह के अंदर ही गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड मिल जाता है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि अगर वह वर्जिन है तो साल के अंदर उसकी वर्जिनिटी भी भंग हो जाती है।
छात्र हर साल करते हैं विरोध
जिस तरह से महिला के पोस्टर की पूजा की जाती है। कंडोम से सजाया जाता है और शरीर के आकार के पैमाने को बताया जाता है। साथ ही दमदमी माई की चालिसा में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। उसको लेकर छात्रों के बीच विचारों का संघर्ष स्वाभाविक है। इस पर छात्र संगठन एसएफआई प्रदर्शन करके और कैम्पेन चलाकर लोगों को इस अंधविश्वास के प्रति जागरूक भी करती है। एसएफआई से जुड़े सुमित ने बताया कि इस तरह की पूजा करके एक तरीके से आस्था का मजाक बनाया जाता है। उन्होंने कहा यह कॉलेज में तो कतई नहीं होना चाहिए। इसका विरोध हम हर साल करते आए हैं।
वहीं छात्रावास से एक अन्य छात्र का कहना है कि इस बार हमने चालीसा और अन्य आपत्तिजनक चीजों को इस पूजा से बाहर कर दिया है। यह केवल फन एक्टिवटी के लिए है और हम नहीं चाहते कि किसी का मजाक बने।
Be the first to comment on "हिंदू कॉलेज के वर्जिन ट्री की पूजा में नहीं सुनाई देगी दमदमी माई की चालीसा!"