मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की सह-सचिव ज्योति चौधरी ने ‘डूसू इन कैंपस’ कैंपेन के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस स्थित हिंदू कॉलेज व हंसराज कॉलेज के छात्रों के साथ संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुना व कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेतृत्वित दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ ,’डूसू इन कैंपस’ कैंपेन के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में जाकर विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श की मुहिम चला रही है तथा उनकी समस्याओं के समाधान हेतु प्रयासरत है।
डूसू सह-सचिव ज्योति चौधरी ने कहा कि “छात्रों की हरसंभव मदद के लिए डूसू कार्य कर रहा है। छात्रों की छोटी-छोटी समस्याओं से लेकर हॉस्टल, सप्लीमेंट्री परीक्षा जैसी बड़ी समस्याओं को हम प्रशासन के समक्ष रख उनके समाधान के लिए संकल्पित हैं। हमारा यह संवाद व विचार विमर्श क्रिएटिव कैंपस की बुनियाद को और भी मजबूत करेगा।”
Be the first to comment on "डूसू ने ‘डूसू इन कैंपस’ के तहत नार्थ कैंपस के कॉलेजों में जाकर छात्रों से किया संवाद"