SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू में 30 नए पाठ्यक्रम जुड़े, कॉलेजों में सीटें भी बढ़ीं, जानिए क्या हुए बदलाव

तस्वीरः गूगल साभार

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षिक सत्र 2019-20 से 30 नए पाठ्यक्रम शुरू हो सकते हैं। यह निर्णय विद्वत परिषद की बैठक में लिया गया है। नये विषयों के अतिरिक्त कुछ कॉलेजों को वोकेशनल कोर्स दिए हैं जो पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में पढाएं जाएंगे।

विद्वत परिषद के सदस्य प्रो .हंसराज ‘सुमन’ ने बताया है कि विद्वत परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। यूजीसी रेगुलेशन-2018 पास हो गया है। इसके बाद अब शिक्षकों की नियुक्ति व पदोन्नति के लिए विश्वविद्यालय में अध्यादेश बनने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही पहले जिन कॉलेजों ने अपने यहां नये कोर्स की मांग की हुई थी उन्हें वे कोर्स दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि कॉलेजों को दिए गए कोर्स इसी शैक्षिक सत्र से शुरू करने को कहा गया है। इसके अलावा कुछ कॉलेजों ने ऑनर्स व प्रोग्राम में अपने यहां सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन किया था उनकी सीटें बढ़ाने की भी मंजूरी दे दी गई।

अब स्नातक व परास्नातक स्तर पर यूजीसी के निर्देशो का पालन करते हुए चयन आधारित क्रेडिट पद्धति (सीबीसीएस) के अनुसार पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इसे अगले शैक्षिक सत्र से लागू कर छात्रों का दाखिला किया जा सकता है।


में इन कोर्स को मंजूरी

बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी (भीमराव अंबेडकर कॉलेज)

बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (शिवाजी कॉलेज)

बीए ऑनर्स इकनॉमिक्स (दयालसिंह कॉलेज सांध्य)

बीए ऑनर्स इकनॉमिक्स (गुरुनानक देव खालसा कॉलेज)

बीएससी ऑनर्स बायोमेडिकल साइंस (मिरांडा हाउस, केशव महाविद्यालय)

बीए ऑनर्स हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार (जीसस एंड मेरी कॉलेज )

बीए प्रोग्राम पंजाबी (अम्बेडकर कॉलेज)

बीए ऑनर्स साइकॉलजी (भास्कराचार्य कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज)

बीए ऑनर्स फिलॉस्फी (हंसराज कॉलेज)

बीए ऑनर्स हिस्ट्री (दयालसिंह कॉलेज)

बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस (भीमराव अंबेडकर कॉलेज)

बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी (लक्ष्मीबाई कॉलेज)

बीए ऑनर्स फिलॉस्फी (हंसराज कॉलेज)

बीएससी ऑनर्स केमेस्ट्री (केशव महाविद्यालय)

बीएससी लाइफ साइंस (राजधानी कॉलेज, इस्टिट्यूट ऑफ़ होम इकनॉमिक्स)

बीएससी ऑनर्स जियोलॉजी (दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, भाष्कराचार्य कॉलेज)

बीएससी ऑनर्स इनवायरमेंटल साइंस (विवेकानंद कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, गुरुनानक देव खालसा कॉलेज, भाष्कराचार्य कॉलेज, लेडी श्री राम कॉलेज, रामानुजन कॉलेज

बीएससी होम साइंस (विवेकानंद कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज)


परास्नातक में इन कोर्सों को मंजूरी

एमए अंग्रेजी (श्री गुरुनानक देव कॉलेज)

एमए हिंदी (श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज)

एमए संस्कृत (भारती कॉलेज)

एमएससी ऑपरेशनल रिसर्च (शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टरडीज, केशव महाविद्यालय)

एमएड (महर्षि बाल्मीकि कॉलेज)


इंटर डिसिप्लिनरी कोर्स

फिजिकल एजुकेशन बीए प्रोग्राम  (लक्ष्मीबाई कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज)

बीएससी ऑनर्स बायोकेमिस्ट्री (भाष्कराचार्य कॉलेज)

बीए प्रोग्राम कम्प्यूटर साइंस (लक्ष्मीबाई कॉलेज)

बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स (आचार्य नरेन्द्रदेव कॉलेज)

बीएससी ऑनर्स कम्प्यूटर साइंस (शहीद राजगुरु कॉलेज, शहीद सुखदेव कॉलेज)

हंसराज में 40 से बढ़कर अब 200 सीटें

हंसराज कॉलेज में बीए प्रोग्राम में 40 सीटों को बढ़ाकर 200 कर दिया गया है। इसी तरह से अदिति महाविद्यालय में बीकॉम प्रोग्राम में 55 सीटों से 80 सीटें बढ़ा दी गई हैं, इसी कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में 45 से बढ़ाकर 92 सीट कर दी गई है। महर्षि वाल्मीकि कॉलेज में एमएड में 50 सीटों पर दाखिला दिया जायेगा।

इन कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज- मल्टीमीडिया कॉन्टेंट ईलर्निंग, मल्टीमीडिया कॉन्टेंट, ईलर्निंग (एम. वोकेशनल) कम्युनिकेशन एंड मास मीडिया प्रोडक्शन, कम्युनिकेशन एंड मास मीडिया (एम वोकेशनल) के अलावा 5 अन्य कोर्स

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज- बैंकिंग फाइनेंस सर्विसेस एंड इंश्योरेंस और रीटेल एंड लॉजिस्टिक मैनजेमेंट कोर्स

प्रो. सुमन ने बताया है कि पोस्ट ग्रेजुएट दो वर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विभाग ने अपने अलग-अलग क्रेडिट दिए है। चार सेमेस्टर में चलने वाले यह कोर्स सभी विषयों में बराबर क्रेडिट हों इसका सुझाव दिया गया है। साथ ही विभाग अपने छात्रों को विकल्प चुनने के लिए, अपने विभाग या अन्य विभागों से कोर्स चुन सकते हैं।

शिक्षकों को मिलेगा अवसर

प्रो. सुमन ने बताया है कि आगामी शैक्षिक सत्र से लगभग 100 शिक्षकों को इन विषयों को पढ़ाने का अवसर मिलेगा। जिन कॉलेजों में ऑनर्स के रूप में विषय पास हुआ है वहां ज्यादा शिक्षक रखे जा सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू में 30 नए पाठ्यक्रम जुड़े, कॉलेजों में सीटें भी बढ़ीं, जानिए क्या हुए बदलाव"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*