सहायता करे
SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

दिल्ली के मंडी हाउस में 21 अप्रैल को ‘रन फॉर काइंडनेस’ में लीजिए हिस्सा

दिल्ली में एनडीआईएम कॉलेज और काइंड बीइंग की ओर से दयालुता के प्रति जागरूक करने के लिए दौड़ का आयोजन होने जा रहा है। यह दौड़ मंडी हाउस से 21 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू होगा। इस अभियान को कराने का एकमात्र उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाने का है खासकर उन सबके लिए जिनको सहायता की जरूरत है।

अभियान से जुड़े रूपेश कुमार का कहना है कि इस अभियान का हिस्सा आप भी बनें। दया ही एक ऐसी भाषा है जिसे बहरा सुन सकता है और अंधा देख सकता है।

बता दें कि रन फॉर काइंडनेस के लिए दौड़ मंडी हाउस से लेकर जंतर मंतर तक होनी है। इस मैराथन को आयोजित कराने में काइंड बीइंग संगठन और एनडीआईएम कॉलेज की महत्वपूर्ण भूमिका है। काइंड बीइंग गरीब और असहाय लोगों के बच्चों की मदद करके उनकी आजादी को बरकरार रखने का काम कर रहा है।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "दिल्ली के मंडी हाउस में 21 अप्रैल को ‘रन फॉर काइंडनेस’ में लीजिए हिस्सा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*