आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक शनिवार देर शाम तक तक दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू ) में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए 1,43732 छात्रों ने आवेदन किया है। इनमें से 64773 छात्रों ने अपनी फीस भी जमा करा दी है। अगर आरक्षित वर्ग की सीटों के हिसाब से आंकड़ों की बात करें को अनारक्षित वर्ग के आवेदनों की संख्या 41647 है। अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदनों की संख्या 10647 जबकि एससी के 9388, एसटी के 2020 औऱ ईडब्ल्यूएस के 1133 हैं।
गौरतलब हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं। डीयू के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शुरूआती दो घंटे में ही 29622 रजिस्ट्रेशन हो चुके थे। बीते एक दिन में एक लाख से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। यूजी कोर्स (स्नातक) में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो गई है। पीजी (स्नातकोत्तर), एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 3 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। डेशबोर्ड को यूजर्स फ्रैंडली बनाया गया है। मोबाइल से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। दाखिला से संबंधित सभी जानकारी 30 जून को प्रेस वार्ता के दौरान दी गई।
ये भी पढ़ें
It’s very helpful for students