SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू दाखिला 2019ः 24 घंटे में 1 लाख आवेदन, जानिए प्रवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

तस्वीरः गूगल साभार

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं। डीयू के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शुरूआती दो घंटे में ही 29622 रजिस्ट्रेशन हो चुके थे। बीते एक दिन में एक लाख से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। यूजी कोर्स (स्नातक) में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो गई है। पीजी (स्नातकोत्तर), एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 3 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। डेशबोर्ड को यूजर्स फ्रैंडली बनाया गया है। मोबाइल से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। दाखिला से संबंधित सभी जानकारी 30 जून को प्रेस वार्ता के दौरान दी गई।

महत्वपूर्ण बदलाव
ऑनलाइन फॉर्म में सभी कोर्स पर पहले से ही निशान लगे हुए होंगे। अब छात्र को कोई कोर्स फार्म में भर न पाने का पछतावा नहीं होगा। अगर किसी पाठ्यक्रम में दाखिला नहीं लेना है तो आवेदक फॉर्म भरते समय पाठ्यक्रम के आगे लगे टिक को अनटिक कर सकते हैं। कटऑफ के मुताबिक वह जिस कोर्स में भी दाखिला लेना चाहता है, ले सकता है। कितनी सीटें भर चुकी हैं और कितनी खाली हैं ये सभी लाइव जानकारी स्टूडेंट को डैशबोर्ड में ही मिल जाएगी। आवेदक को पता रहेगा कि उसे जिस पाठ्यक्रम में दाखिला लेना है, उसके लिए किस-किस कॉलेजों में कितनी सीटें खाली हैं। इससे प्रवेश रद्द करने की दर में भी कमी आएगी। इतना ही नहीं, डैशबोर्ड पर हर तरह के भुगतान की भी जानकारी उपलब्ध होगी।

प्रवेश रद कराने की फीस भी बढ़ा दी गई है।

पिछले साल तक डीयू में 56000 सीटें थी। इस बार 6000 सीटें और बढ़ायी गई है। ये सीटे ईडब्ल्यूएस कोटा की वजह से बढ़ी हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस 250 रुपये है। एससी, एसटी कोटे के लिए अलग से फीस है।

देखें वीडियो

ग्रामीण और सरकारी स्कूल के छात्रों को राहत नहीं

इस बार ग्रामीण और सरकारी स्कूल के छात्रों को दाखिले में कुछ रियायत देने की बात कही जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डॉ. रसाल सिंह ने कहा कि अकैडमिक कउंसिल को रिकमेंड किया गया था, लेकिन बैठक ही नहीं हुई।
ऑनलाइन कैलकुलेटर की सुविधा
सबसे अच्छी बात ये है कि इस बार छात्र को ये पता चल पाएगा कि वह किस किस कोर्स के लिए योग्य है। इस बार डैशबोर्ड में ऑनलाइन कैलकुलेटर दिया गया है जिससे स्टूडेंट को बेस्ट फोर सब्जेक्ट के अंक फीसद निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही आपके डैशबोर्ड पर अंको के आधार पर योग्य कोर्स का सुझाव देगा और कैटेगरी के अनुसार मैरिट लिस्ट आवेदक अपने पोर्टल पर देख पाएंगे। इससे उन्हें पहले ही पता लग जाएगा कि वे किस पाठ्यक्रम के लिए योग्य हैं।

देखें वीडियो

शिकायत निवारण समिति
दाखिले से जुड़ी किसी समस्या से निपटने के लिए शिकायत निवारण समिति बनाई गई है। डीयू के कुलसचिव प्रोफेसर तरुण दास ने बताया कि उनकी टीम इस बार शिकायतों का निवारण तुरंत करेगी। इसके लिए पहली बार शिकायत निवारण समिति बनाई गई है। इसके अंतर्गत पांच उपसमितियां भी बनाई गई हैं जो अलग-अलग तरह की शिकायतों को देखेंगी। कोई भी शिकायत हो या जानकारी लेनी हो ई-मेल के जरिए पा सकते हैं।

ओपन-डे सेशन का आयोजन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक ओपन डे सत्र का आयोजन 31 मई को किया गया। आवेदक छात्रों ने कहा कि यह इन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सत्र था, जो दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते थे। इसमें छात्रों को दाखिला की प्रक्रिया के बारे में समझाया जा रहा है। यह ओपन डे सत्र 3 और 8 जून 2019 को भी दोबारा नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस सेंटर गेट नंबर चार पर आयोजित होंगे। वहीं 4,6,7 और 10 जून 2019 को कमला नेहरू कॉलेज, राजधानी कॉलेज, रामलाल आनंद कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज और महाराजा अग्रसेन कॉलेज में भी ओपन डेज सत्र आयोजित होगे।

देखें वीडियो

स्पोर्ट्स कोटा
इस बार योग को खेल सूची से बाहर रखा गया है और एक गतिविधि के रूप में जोड़ा गया है, जबकि खेल कोटा के तहत 27 खेल जो ओलंपिक, विश्व चैम्पियनशिप, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल, एशियाई चैम्पियनशिप और पैरालिम्पिक्स में शामिल किए गए हैं। हाल ही में योग समेत 12 खेल को खेल कोटे से बाहर कर दिया गया है। 40 फीसद स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट के मार्क्स होंगे और 60 फीसद मार्क्स ट्रायल के आधार पर होंगे।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में केवल एक बार किया जा सकता है संशोधन
एक बार रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बदलाव किया जा सकता है। उसके लिए छात्र को सौ रुपये का भुगतान करना होगा। यह सुविधा भी आवेदक को केवल एक बार मिलेगी। पहली कटऑफ होने बाद किसी भी परिस्थिति में फॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। इस बार प्रवेश रद कराने के शुल्क को पहले से दोगुना यानी 500 की जगह 1,000 रुपये कर दिया गया है।

देखें वीडियो


प्रवेश परीक्षा 22 जून से होंगे शुरू

डीयू इस बार प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्ट एजेंसी के साथ मिलकर आयोजित कर रहा है। डीन (परीक्षा) विनय गुप्ता ने बताया कि प्रवेश परीक्षाएं 22 जून से 6 जुलाई तक आयोजित होंगी। परीक्षाएं रोजाना तीन सत्रों में होंगी। दो घंटे की लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय़ प्रश्न होंगे। परीक्षा के 24 घंटे के अंदर उत्तर कुंजी अपलोड कर दी जाएगी।

साध्य कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया सुबह से ही हो जाएगी शुरू
विशेष कार्य अधिकारी स्नातक डॉ. पिंकी शर्मा ने बताया कि इस बार सुबह और सांध्य दोनों पालियों के कॉलेज में सुबह से ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पिछले साल देखा गया था कि सांध्य कॉलेजों में देर रात तक दाखिला प्रक्रिया चलती रहती थी। इसको देखते हुए इस बार सभी कॉलेज सुबह से ही दाखिले शुरू कर देंगे।

देखें वीडियो

बीए प्रोग्राम में दाखिले की प्रक्रिया में आए नये बदलाव
बीए प्रोग्राम में दाखिले के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती। बेस्ट फोर मार्क्स के आधार पर दाखिला मिलता है। इसमें दो विषय कॉलेज की तरफ से अनिवार्य रूप से लेने ही होते हैं। इसके अलावा दो डिसिप्लीन विषय बारहवीं कक्षा के विषयों के आधार पर चुने जाते हैं। इसमें चाहे तो अपना मन चाहे विषयों को चुन सकते हैं। लेकिन इस बार इसमें मन चाहे विषयों के चुनना मुश्किल होगा, क्योंकि इस बार डिसिप्लीन विषयों के लिए अलग से कटऑफ होगी। हर कॉलेज डिसिप्लीन विषयों के लिए अलग से कटऑफ निकालेगा।

अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
1. फोटो
2. हस्ताक्षर
3. कक्षा 10 का प्रमाणपत्र या अंकपत्र (स्वहस्ताक्षरित)
4. कक्षा 12 का अंकपत्र (स्वहस्ताक्षरित)
5. एसी/एसटी/पीडब्लूडी/कश्मीरी अप्रवासी प्रमाणपत्र
6. नॉन क्रीमीलेयर अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र (अगर जरूरी हो)
7. ईडब्लूएस प्रमाणपत्र (एसडीएम द्वारा) (अगर जरूरी हो)
8. खेल और ईसीए प्रमाणपत्र (स्वहस्ताक्षरित) (अगर जरूरी हो)

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

About the Author

कोमल कश्यप
कोमल स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं।

Be the first to comment on "डीयू दाखिला 2019ः 24 घंटे में 1 लाख आवेदन, जानिए प्रवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*