SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिले के लिए पहली कटऑफ जारी की, जानिए कहां हो सकता है आपका दाखिला

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेजों ने पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए यह कटऑफ 20 जून को ही जारी होना था, लेकिन पंजीकरण के लिए तिथि बढ़ाकर 22 जून कर देने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। डीयू की ऑफिसियल साइट पर कटऑफ की लिस्ट अपलोड हो गई है।

इस साल सबसे अधिक कट-ऑफ हिंदू कॉलेज द्वारा बीए (ऑनर्स) के लिए राजनीति विज्ञान में 99%  है। पिछले साल लेडी श्रीराम कॉलेज में बीए (प्रोग्राम) कोर्स के लिए सबसे ज्यादा कटऑफ 98.75% थी। इस साल भी, एलएसआर में बीए प्रोग्राम कोर्स के लिए कट-ऑफ समान रहा। बीए ऑनर्स पॉलेटिकल साइंस में इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम के लिए दूसरा सबसे अधिक आवेदन किया गया कोर्स है, जिसमें सभी कॉलेजों में 3,243 सीटों के लिए 1,30,240 आवेदक हैं। पिछले साल, लेडी श्रीराम कॉलेज द्वारा 97.75% पर पाठ्यक्रम के लिए उच्चतम कट-ऑफ की घोषणा की गई थी।

साइंस के लिए इस लिंक पर जाएं

DU FIRST CUTOFF- SCIENCE 

आर्ट्स के लिए इस लिंक पर जाएं

DU FIRST CUTOFF-ARTS-AND-COMMERCE

B.A Programme 1st Cut-Off (Other than Minority College)

कटऑफ ज्यादा होने की वजह पर डीयू के स्टैंडिंग कमेटी ऑन एडमिशन्स के सदस्य डॉ रसाल सिंह का कहना है कि “पहली कटऑफ अधिक होने से छात्र-छात्राओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई के अच्छे रिजल्ट्स के कारण कॉलेज अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए पहली कटऑफ ऊँची रख रहे हैं। लेकिन, दूसरी-तीसरी कटऑफ के बाद स्थिति लगभग पिछले साल जैसी ही रहेगी।

ध्यान देने की बात यह है कि इस वर्ष ईडब्ल्यूएस आरक्षण के कारण 6000 अतिरिक्त सीट्स भी उपलब्ध होंगी जो बेहतर सीबीएसई रिजल्ट्स के बरक्श कटऑफ को संतुलित करेंगी।”
कॉलेजवार पहली कटऑफ देखें-
कॉलेज/कोर्स
बीएऑनर्स अर्थशास्त्र बीए ऑनर्स हिंदी बीए ऑनर्स अंग्रेजी  बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान बीकॉम ऑनर्स बीए ऑनर्स इतिहास
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन (डब्ल्यू)
98 86 97.7 98 98 97
मिरांडा हाउस (डब्ल्यू)
98.25 89 97.50 98 97
रामजस कॉलेज 98 90 97 97 98 97.25
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स 98.75 98.50
गार्गी कॉलेज (डब्ल्यू) 97 82 96 96 96.50 95
हंस राज कॉलेज 98.50 86 97.25 98.25 96.50
जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज (डब्ल्यू) 95.75 82 95 94 94.75 92
रामानुजन कॉलेज 95 82.00 92 89 95
हिंदू कॉलेज 98.50 91 97.75 99 98.25 98

 

कॉलेज/कोर्स बीएससी ऑनर्स भौतिकी बीएससी ऑनर्स रसायन बीएससी ऑनर्स गणित  बीएससी ऑनर्स लाइफ साइंस बीएससी ऑनर्स बॉटनी बीएससी ऑनर्स जूओलॉजी
हंसराज कॉलेज 97.33 96.33 96.5 95 95.66 96
किरोड़ीमल कॉलेज 95.66 96 97 93 94 97.33
हिंदू कॉेलेज 98.33 97.33 97.75 96 97.33
रामजस कॉलेज 97 96 97 94 95 95.33
मिरांडा हाउस 97 96.67 96.75 96.33 96.67 97.33

Satyawati College First Cut Off List 201996
Shivaji College First Cut Off List 2019 
PGDAV College First Cut Off List 2019 

SRCC College First Cut Off List 2019

Ramanujan College Cut Off List 

Kirori Mal College Cut-Off List

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए कट-ऑफ जारी कर दी है। बीकॉम (ऑनर्स) की कट-ऑफ 98.50 और बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स की कट-ऑफ 98.75 फीसदी गई है।

रामानुजन कॉलेज ने पहली कट-ऑफ अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है. यहां बी कॉम (ऑनर्स) की कट-ऑफ 95 फीसदी गई है। वहीं, इंग्लिश (ऑनर्स) की 92 फीसदी और बीए  (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स की कट-ऑफ 95 फीसदी गई है।

किरोड़ीमल कॉलेज (Kirori Mal College) में बीए इंग्लिश (ऑनर्स), बीए इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) और बी कॉम (ऑनर्स) की कट-ऑफ 97 फीसदी से ज्यादा गई है।

पहली कट-ऑफ के आधार पर स्टूडेंट्स 28 जून से 1 जुलाई तक दाखिला ले पाएंगे।

कितने छात्रों ने आवेदन किया है?

अब तक पंजीकरण करने वाले छात्रों की बात करें तो स्नातक स्तर पर कुल 258388 पंजीकरण (फीस सहित जमा) किए गए हैं। पंजीकरण करने वालों में से ईडब्ल्यीएस कोटे के 9091, एसटी के 7100, एससी के 34262, ओबीसी के 55457 व अनारक्षित के 152478 छात्र हैं।

कब-कब कटऑफ जारी किए जाएंगे?

स्नातक स्तर पर मेरिट आधार पर पहली कटऑफ 28 जून को जारी होगी जिसके लिए दाखिले की प्रक्रिया रविवार को छोड़कर 28 जून से 1 जुलाई के बीच होगी। दूसरी कटऑफ 4जुलाई को जिसके लिए दाखिला 6 जुलाई तक, तीसरी कटऑफ 9 जुलाई, जिसके लिए दाखिला 11 जुलाई तक, चौथी कटऑफ 15 जुलाई को, जिसके लिए दाखिला 17 जलाई तक होंगे। अंतिम व पांचवी कटऑफ 20 जुलाई को जारी होगी, जिसके लिए दाखिला 20 जुलाई से 23 जुलाई के बीच चलेगी।

शीर्ष 10 कोर्स हैं

शीर्ष 10 कोर्स में पहले स्थान पर पंजीकरण सबसे ज्यादा बीए ऑनर्स अंग्रेजी के लिए हुए हैं। इसके बाद पॉलेटिकल साइंस, बीए प्रोग्राम, इकोनॉमिक्स, इतिहास, साइकॉलोजी, जर्नलिज्म, सोशिय़ोलॉजी, जियोग्राफी, बीकॉम हैं।

सबसे ज्य़ादा लड़कियों ने किया आवेदन, शीर्ष राज्य ये हैं

अगर हम लिंगवार विवरण देखें तो आंकड़ों के अनुसार अनारक्षित वर्ग में सबसे ज्यादा लड़कियों ने आवेदन किया है। वहीं दिल्ली से सबसे ज्य़ादा आवेदन प्राप्त हुए। इसके बाद अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड, केरल व वेस्ट बंगाल हैं।

ये भी पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय में कल से दाखिला शुरू, ऐसे करें कॉलेज का चुनाव

दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला 2019: प्रवेश शुरू, आज ही रखें ये दस्तावेज अपने साथ

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिले के लिए पहली कटऑफ जारी की, जानिए कहां हो सकता है आपका दाखिला"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*