SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू : विवेकानंद कॉलेज के 3 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कैलाश सत्यार्थी होंगे शामिल

डीयू के विवेकानंद कॉलेज में 13 फरवरी से ‘perspective on peace and sustainable development in a world of conflict’ विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन 13 से 15 फरवरी के बीच आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि 2014 में नोबेल शान्ति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी होंगे।

ये सम्मेलन आई. सी. एस. एस. आर. एवं ओ. एन. जी. सी. द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन की संयोजिका डॉ. वनिता सोंधी ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रोफेसर प्रियंकर उपाध्याय, डॉ. माला दत्त, प्रोफेसर एन. आर. फ़ारूक़ी, प्रोफेसर अंजली राय गेरा, प्रोफेसर एम. रंगराजन, प्रोफेसर आशीष नंदी, प्रोफेसर गिरीश्वर मिश्र, प्रोफेसर नन्दी भाटिया, प्रोफेसर वाई. एस. अलोन, डॉ. सुजाता शर्मा, डॉ. अवदेश शर्मा, मंजू जैन, ब्रायन एकोक आदि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विद्वान और विचारक शिरकत करेंगे। तीन दिनों के दौरान लगभग 85 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। मंजू जैन द्वारा “इनर पीस एंड कॉन्फ्लिक्ट” पर एक वर्कशॉप की सुविधा दी जाएगी।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हिना नंदराजोग ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय और देश भर के अलग-अलग विश्विद्यालयों के शिक्षक, शोधार्थी और छात्र इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू : विवेकानंद कॉलेज के 3 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कैलाश सत्यार्थी होंगे शामिल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*