SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

देश में पूर्ण रूप से लॉकडाउन, जानिए क्या खुला है और क्या बंद है?

तस्वीर-गूगल साभार

देशभर में कर्फ्यू 12 बजे रात से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री ने देश के नाम अपने 8 बजे सायं के संबोधन में कहा कि 12 बजे रात से 21 दिनों के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन होने जा रहा है। देश भर में 551 मामले अब तक कोरोना पॉजिटिव के आ चुके हैं। जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा- देश को बचाने के लिए आज रात 12 बजे पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहा है। घरों से बाहर निकलने में पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि “मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि इस समय आप देश में जहां भी हैं, वहीं रहें. अभी के हालात को देखते हुए, देश में यह लॉकडाउन 21 दिन का होगा। तीन सप्ताह तक रहेगा लॉकडाउन।”

मैं प्रधानमंत्री के नाते नहीं, आपके परिवार के सदस्य के तौर पर बात कह रहा हूं। 21 दिनों के लिए भूल जाइए कि बाहर निकलना क्या होता है। घर में रहिए और एक ही काम कीजिए- अपने घर में ही रहें।”

21 दिनों में नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे जाएगा

आपको याद रखना है कि घर से बाहर पड़ने वाला आपका सिर्फ़ एक क़दम कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को आपके घर में ला सकता है।

कोरोना- कोई रोड पर न निकले- प्रधानमंत्री ने एक बैनर दिखाया, जिसपर लिखा था-

को – कोई रो- रोड परना– ना निकले

क्या बंद है और क्या खुला

सरकारी दफ्तर बंद

(आपात स्थिति-डिफेंस, पेट्रोल, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा, डाकघर को छोड़कर)

राज्य सरकार के दफ्तर बंद

(पुलिस, होमगार्ड, प्रशासन, बिजली, पानी, स्वच्छता के कर्मचारी छोड़कर)

ये खुले हैं- दवाखाना, प्रयोगशालाएं, एंबुलेंस, डेयरी-मिल्क, मीट, मछली, चारा, बैंक, इंश्योरेंस, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया, आईटी से जुड़े लोग, इसेंशल फूड डिलीवरी, पॉवर, कोल्ड स्टोरेज, प्राइवेट सिक्योरिटी।

इंडस्टिरियल क्षेत्र बंद (जरूरी चीजें बनाने वालों को छोड़कर)

ट्रांसपोर्ट में सब बंद (केवल महत्वपूर्ण यातायात के साधनों को छोड़कर)

होटल बंद (केवल जहां संदिग्ध मरीज भर्ती हैं ऐसे होटलों को छोड़कर)

शिक्षा के सारे संस्थान, मंदिर, मस्जिद बंद

अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोग एकत्र न हों

15 फरवरी 2020 तक जो लोग भारत पहुंचे हैं। ऐसे लोगों को इसका पालन करना होगा। वरना धारा 188 के तहत कार्यवाही होगी।

देखें पूरी जानकारी

क्या बंद, क्या खुला

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "देश में पूर्ण रूप से लॉकडाउन, जानिए क्या खुला है और क्या बंद है?"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*