SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू के मैत्रेयी कॉलेज ने ओरिएंटेशन प्रोग्रॉम आयोजित कर किया नए छात्राओं का स्वागत

दिल्ली विश्वविद्यालय के चाणक्यपुरी स्थित मैत्रेयी महाविद्यालय ने गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2019-20 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्रॉम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नवागन्तुक छात्राओं के अलावा उनके माता-पिता और मैत्रेयी महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्या डॉ. हरित्मा चोपड़ा ने की जबकि बीबीसी की सुप्रसिद्ध पत्रकार डॉ. सर्वप्रिया सांगवान एवं मैत्रेयी कॉलेज के वर्तमान चेयरपर्सन प्रो. बालागणपथी देवरकोण्डा की भी गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राचार्या डॉ. हरित्मा चोपड़ा ने नवागन्तुक छात्राओं का मैत्रेयी परिवार की ओर से स्वागत किया साथ ही उन्हें देश के अतिप्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय का हिस्सा बनने पर मुबारकबाद भी दी। उन्होंने बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों के प्रति भी सम्मान प्रदर्शित किया और कहा कि माता-पिता ही वस्तुतः बच्चों के सच्चे मार्गदर्शक है,  अतः विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनके माता-पिता एवं अन्य परिवारजनों को भी जाता है।

इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं मैत्रेयी कॉलेज के चेयरपर्सन प्रो. बालागणपथी देवरकोण्डा ने नवागन्तुक छात्राओं एवं उनके माता-पिता के स्वागतोपरान्त मैत्रेयी कॉलेज की तारीफ की और कहा कि यह भारतवर्ष का एक बेहतरीन कॉलेज है। उन्होंने छात्राओं से मुखातिब होकर ‘गुरुब्रह्मा, गुरुर्विष्णुः’ इस संस्कृत पद्य के निहितार्थ को समझने एवं कक्षाओं में नियमित रूप से सम्मिलित होने का आह्वान किया और कहा कि स्वतन्त्रता एवं जबाबदेही एक दूसरे से अन्योन्याश्रित रूप से सुसम्बद्ध हैं, इसे जीवनपथ पर अपनाए जाने की नितान्त आवश्यकता है।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट निमन्त्रित अतिथि के रूप में शिरकर कर रहीं डॉ. सर्वप्रिया सांगवान ने मुख्यरूप से सफलता एवं सुरक्षा जैसे गंभीर विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने सफलता के लिए यह ज़रूरी माना कि वही सफलता, सच्ची सफलता है, जिससे स्वयं के साथ-साथ समाज एवं देश की भी उन्नति हो। अपने क्तव्य के अन्त में उन्होंने सुप्रसिद्ध कवयित्री ममता कालिया की लोकप्रिय कविता “जैसे-जैसे लड़की बड़ी होती है, उसके सामने दीवार खड़ी होती है” को उद्धृत किया, जिसमें स्पष्ट रूप से जीवन की चुनौतियों से लड़ने एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा समाहित है। उनके वक्तव्य के तुरन्त पश्चात्‌ महाविद्यालय के विभिन्न सोसायटीज के संयोजकों ने अपनी-अपनी सोसायटी के क्रिया-कलापों का विधिवत्‌ प्रस्तुतीकरण किया, जिससे नवागन्तुक छात्राएं महाविद्यालय की इन सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक समितियों से रूबरू हो सके।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू के मैत्रेयी कॉलेज ने ओरिएंटेशन प्रोग्रॉम आयोजित कर किया नए छात्राओं का स्वागत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*