SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

“सीएम बनते ही बिहार में सबसे पहले 10 लाख नौकरियां देंगे तेजस्वी”

बिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरणों के मतदान हो चुके हैं और इसके नतीजें 10 नवंबर को आएंगे। एग्जिट पोल्स में स्पष्ट रुझान सामने नहीं आ रहे हैं। इस पर जयंत जिज्ञासु से हमने बात की जो कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के सेंटर फ़ॉर मीडिया स्टडीज़ में पीएचडी कर रहे जयंत जिज्ञासु खगड़िया के अलौली विधानसभा के हैं। उनका कहना है कि उनको भरोसा है कि बिहार के लोगों ने बदलावों के लिए वोट दिया है। बिहार के लोगों में राजनीतिक परिवर्तन के तौर पर उत्साह देखा। युवाओं, किसानों, आंगनवाड़ी, शिक्षकों का समान काम समान वेतन को लेकर उनका हम पर भरोसा है।

यह पूछने पर कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला काम क्या करेंगे? जयंत जिज्ञासु ने कहा कि “तेजस्वी अपने कैबिनेट की पहली मीटिंग में अपने पहले दस्तखत से 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की काम करेंगे।”

10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वायदे ने लोगों के अंदर एक अलग उत्साह पैदा किया। हम हर पंचायत में कम से कम 2-4 नौकरी उस जरिए दे ही सकेंगे। जो लोग एसएससी की तैयारी करते है, रेलवे, बैंक, बीपीएससी की परीक्षा देते हैं उनकी परीक्षा  समय पर हो जाए, उनका रिजल्ट समय पर आ जाए और जितनी भी सरकारी परीक्षाएं हैं बिहार में उन सबके फॉर्म निशुल्क भरे जा सकेंगे। इस सब बुनियादी बातों को लोगों ने काफी सहारा है। तेजस्वी यादव ने ये घोषणा की कि वे राष्ट्र कवि दिनकर के सम्मान में उनके नाम पर बेगुसराय में एक यूनिवर्सिटी कायम करेंगे और मिथिलांचल में जननायक करपुरी ठाकुर के नाम पर एक यूनिवर्सिटी खोलेंगे। दूसरा ये कि जो शिक्षा का लोन होगा वो इंट्रस्ट फ्री होगा उस पर ब्याज नहीं लिया जाएगा। इस सब मुद्दों पर हमने चुनाव लड़ा है और बहुत ही गरिमा के साथ चुनाव लड़ा है इसलिए हम आश्वस्त हैं।

बिहार चुनाव से पहले जयंत जिज्ञासु की एक किताब भी आई है ‘द किंग मेकर’ – लालू यादव की अनकही दास्तां यह किताब की काफी चर्चा में है। जयंत जिज्ञासु ने बताया कि उन्होंने 2013 से लिखना शुरू किया। लालू यादव ने जो अपने समय में जो काम किया है जैसे कि शिक्षा जगत में किये गये काम, 1992 में उनके द्वारा दी गई दो दिन की मेंस्ट्रुएशन लीव लालू यादव के समय में महिलाओं को दी गई। उनके द्वारा युनिवर्सिटी बनाए जाने की चर्चा, उनके द्वारा 9 नये जिले बिहार में बनाए गये। उन्होंने कहा कि जो युनिवर्सिटी बनाइ गई हैं उनमें पीजी के अलग अलग कोर्स के सेंटर बने जो लोग वहां पढ़ना चाहते हैं उनके लिए उतनी सीटें नहीं होती।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "“सीएम बनते ही बिहार में सबसे पहले 10 लाख नौकरियां देंगे तेजस्वी”"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*