दिल्ली के मैत्रेयी कॉलेज ने 9 अगस्त को भारत में लाइब्रेरी साइंस के जनक रहे डॉ एसआर रंगनाथन की जयंती के शुभावसर पर लाइब्रेरियन्स-डे का आयोजन किया। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में पुस्तकालय उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सारगर्भित एवं विद्यार्थियों हेतु अति उपयोगी एक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय ग्रंथालय संघ के महासचिव डॉ ओएन चौबे, संस्कृत विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, जीसस एंड मेरी कॉलेज की लाइब्रेरियन अनिला भारद्वाज के साथ-साथ बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, लाइब्रेरी स्टाफ एवं अन्य अनेकगणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित सभी सज्जनों ने मिलकर रंगनाथन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद मैत्रेयी कॉलेज के लाइब्रेरियन एवं भारतीय ग्रंथालय संघ के लोकप्रिय उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप राय ने प्रिंट एवं ऑनलाइन संसाधनों के वर्तमानकालिक महत्त्व को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने इसके दुरुपयोग की संभावनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए सभी को इसके दुष्परिणामों से आगाह भी किया।
Be the first to comment on "मैत्रेयी कॉलेज में पुस्तकालयों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्रों को किया जागरूक"