काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के केएन उडुप्पा सभागार में बहुजन महानायक कांशी राम के 13 वां परिनिर्वाण दिवस का आयोजन 9 अक्टूबर को किया गया। विश्वविद्यालय की SC/ST छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति एवं OBC/SC/ST/MT संघर्ष समिति ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो लालचंद प्रसाद और विशिष्ट अतिथि रामजी राम (प्रबंधक-सन्त रविदास विद्यालय सीर गोवर्धन वाराणसी) रहे। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में बहुजन चिंतक प्रो महेश प्रसाद अहिरवार व डॉ. मुकेश मालवीय जी तथा युवा वक्ता अजय कुमार सिद्धार्थ (पूर्व अध्यक्ष – बहुजन छात्र संघ एवं SC/ST छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति) भी मौजूद रहे। परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन छात्रों ने प्रगति कला केंद्र वाराणसी के बैनर तले आपेरा भीम महान मंगति (भिखारन), कबीर दास जी की गुरुवाणी के साथ बहुजन गीतो की प्रस्तुति भी की।
उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय की SC/ST छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति एवं OBC/SC/ST/MT संघर्ष समिति के संस्थापक व पदाधिकारियों ने नई समिति का गठन किया, जिसकी घोषणा प्रोफेसर लालचंद प्रसाद द्वारा की गई।
कार्यक्रम का संचालन राम धीरज व स्वागत भाषण रविन्द्र प्रकाश भारतीय (पूर्व अध्यक्ष SC/ST छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति OBC/SC/ST/MT संघर्ष समिति) द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में अजित कुमार, गरीब दास, सूर्यमणि गौतम, मनोज कुमार, प्रदीप पासवान, वैशाली, लकी, विशाखा, सूर्यकांत बौद्ध, लालचंद, अंकित कुमार, रोहित, प्रतिभा श्री, इत्यादि ने भाग लिया।
नवगठित समिति के पदाधिकारी बनाए गए है
SC/ST छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति- चन्दन सागर (अध्यक्ष), अर्चना बौद्ध ( उपाध्यक्ष), सूर्यमणि गौतम ( महामंत्री- स्नातक), महेश कुमार (महामंत्री- परास्नातक), प्रीति हंसदा ( महामंत्री- शोध छात्र), विकास कुमार राठौर ( वित्तमंत्री), अनिल पासवान, अमन कुमार (सूचना मंत्री), निलांशी गौतम (कला संकाय प्रतिनिधि), अजित कुमार ( सांस्कृतिक मंत्री), मनोज कुमार गोंड़ (संघठन मंत्री), शशिकांत सोनकर (मीडिया प्रभारी), शक्तिनाथ (डेलीगेसी प्रभारी) रोहित कनौजिया (छात्रावास प्रभारी), चंचल कुमार (सामाजिक विज्ञान संकाय प्रभारी) बनाया गया।
बता दें कि इसी दिन OBC/SC/ST/MT संघर्ष समिति एवं बीएचयू बहुजन लाइब्रेरी की आधिकारिक नीव भी रखी गई।
SC/ST छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति ने तय किया कि OBC/SC/ST/MT संघर्ष समिति अनुसांगिक संगठन के रूप में रहेगी।
इसके पदाधिकारी हैं-
राहुल यादव (अध्यक्ष), डॉ संदीप गौतम ( उपाध्यक्ष), डॉ रविन्द्र गौतम व प्रतिभा मौर्या (महामंत्री), अजय भारती (संघठन मंत्री), रितेश शुभराम (मीडिया प्रभारी)
बीएचयू बहुजन पत्रिका के संपादक कृष्ण कुमार यादव हैं।
अंकित कन्नौजिया व प्रदीप पासवान-लाइब्रेरी संचालक
Be the first to comment on "बीएचयू में कांशी राम के परिनिर्वाण दिवस पर छात्र संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन"