महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के बहुजन छात्र संघ के छात्र नेता अरविंद कुमार (एमफिल-राजनीतिशास्त्र) ने विश्वविद्यालय के कुलपति को छात्रों की मांग का ज्ञापन दिया-
मुख्य मांगे इस प्रकार हैं-
- वातानुकूलित लाइब्रेरी का निर्माण।
- साईबर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना।
- लाइब्रेरी में पाठ्यक्रम के अनुसार नई किताबों की व्यवस्था किया जाना।
- लाइब्रेरी द्वारा छात्रों को कम से कम एक बार में चार किताब दिया जाने का प्रावधान।
- विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को सभी प्रकार के निशुल्क उपचार की व्यवस्था के संबंध में स्वास्थ्य डायरी की व्यवस्था करना।
- विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का एक्सिडेंट बीमा की व्यवस्था किया जाना।
- विश्वविद्यालय के चिकित्सा परिसर को आस पास के किसी अस्पताल से सम्बन्ध किया जाए, जिससे छात्रों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था हो सके।
अरविंद का कहना है कि इन मांगों पर उचित कार्यवाही न किए जाने पर छात्र आन्दोलन की प्रक्रिया में जाएंगे। इस बाबत छात्रों ने तैयारी शुरू कर दी है।
Be the first to comment on "महात्मा गांधी काशी विद्यापीठः छात्रों की मांगों को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन"