देश में इस वक्त चुनावी माहौल है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा। 8 जनवरी यानि कि आज चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। यूपी, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब में विधानसभा चुनाव सात चरणों में कराया जाएगा। इसमें यूपी में सात चरण, गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक चरण और मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने कोरोना को देखते हुए कुछ नियम भी तय किए है। चुनाव आयोग ने कहा कि 15 जनवरी तक कोई चुनावी रैली, रोड शो, पद यात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली की इजाजत नहीं होगी। हालांकि पार्टियां वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार कर सकती है।
चुनावों की तारीखें
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 7 चरणों में चुनाव होगा। इसमें यूपी में सात चरण, गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक चरण और मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। सबसे पहले उत्तर प्रदेश में चुनाव होंगे।
यूपी : 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च, 7 मार्च
पंजाब : 14 फरवरी
गोवा :14 फरवरी
उत्तराखंड : 14 फरवरी
मणिपुर : 27 फरवरी, 3 मार्च
इस बार के चुनावों में क्या होने वाला है वो तो नतीजें ही बताएंगें। 10 मार्च तक चुनावों के नतीजें आ जाएंगें।
चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि देश में 5 राज्यों की 690 विधानसभाओं में चुनाव कराए जाएंगे। लगभग 18.34 करोड़ मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नए प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे। सभी चुनाव कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। जिन्हें जरूरत होगी, उन्हें प्रिकॉशन डोज भी लगाई जाएगी। सबसे बढ़ी बात ये है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी वोट डाल सकेंगे। कोरोना से संक्रमित मरीजों को पोस्टल बैलेट से वोट देना होगा।
Be the first to comment on "पांचों राज्यों में चुनावों की तारीखों का हो गया ऐलान, जानिए कब कहां होंगे चुनाव?"