अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) तथा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू), विभिन्न रचनात्मक क्षेत्रों तथा पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को 13 अगस्त को नार्थ कैंपस में ‘स्वयंसिद्धा’ कार्यक्रम में सम्मानित करेगा। साथ ही इस कार्यक्रम में फेस पेंटिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, रंगोली मेकिंग, सिंगिंग तथा फैशन शो जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं में विजेताओं के लिए कुल 62500 धनराशि पुरस्कार राशि के रूप में दी जाएगी ।
‘स्वयंसिद्धा’ कार्यक्रम में एक्स्ट्रा कर्कुलर एक्टिविटीज, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर, खेल तथा अकादमिक आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली डीयू की छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। स्वयंसिद्धा कार्यक्रम की आयोजन समिति की संयोजिका महामेधा नागर ने कहा कि, ” दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राएं dususch@gmail.com पर या मोबाइल पर सम्पर्क करके रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। ” गौरतलब हो कि विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ 2015 से स्वयंसिद्धा कार्यक्रम दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित कर रहा है ।
कार्यक्रम के संदर्भ में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की सह-सचिव ज्योति चौधरी ने कहा कि ” स्वयंसिद्धा कार्यक्रम के माध्यम से डूसू छात्राओं को प्रोत्साहित करेगा जिससे वो हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकें, हम मानते हैं कि छात्राएं स्वयं में सक्षम है और इसी के ही अनुरूप ही कार्यक्रम की थीम है। इस कार्यक्रम में लगभग हजार छात्राएं सहभागिता करेंगी।”
Be the first to comment on "दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं को सम्मानित करेंगे एबीवीपी व डूसू"