दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक दाखिले की प्रवेश प्रक्रिया अभी समाप्त नहीं हुई है। डीयू में मेरिट आधार पर प्रवेश के लिए अब तक पांच कटऑफ जारी किये जा चुके हैं। ऐसे छात्र जो अभी तक पहले पांच कटऑफ में किसी वजह से दाखिला नहीं ले पाए हैं उनके लिए अब खुशखबरी है। डीयू ने स्नातक दाखिले के लिए छठी और सांतवीं कटऑफ निकालने की तिथि की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार आवेदक 6वीं कटऑफ व 7वीं कटऑफ के लिए 24 नवंबर सुबह 9 बजे से 25 नवंबर दोपहर 1 बजे के बीच आवेदव कर सकते हैं। जबकि 6वीं कटऑफ में दाखिले की तिथि 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच है। वहीं 7वीं कटऑफ (अगर आवश्यकता हुई) में छात्र अपना दाखिला 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच करा सकते हैं।
विशेष कटऑफ में ये छात्र दाखिला ले सकते हैं
ऐसे छात्र जो अभी तक पांचों कटऑफ में अपना दाखिला किसी वजह से सुनिश्चित नहीं करा पाए हैं, वे 6वीं कटऑफ के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन छात्रों ने पांचवी कटऑफ में अपना दाखिला रद करा दिया है वे इस विशेष कटऑफ में दाखिला लेने के लिए योग्य नहीं हैं।
आवेदक जो पहले से ही (एनसीवेब के लेकर) डीयू के किसी कॉलेज में अपना दाखिला ले चुके हैं। वे भी इस विशेष कटऑफ के लिए सम्मलित नहीं किये जाएंगे।
Be the first to comment on "डीयू में स्नातक दाखिले के लिए छठवीं व सातवीं कटऑफ कब होंगी जारी, जानिए"