SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू दाखिला 2020 – आवेदन करने वाले छात्रों की मदद के लिए अभाविप ने जारी की हेल्पलाइन

Source: The Indian Express

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक छात्रों की मदद के लिए अलग-अलग 18 हेल्पलाइन नंबर तथा एक मेल आईडी जारी कर उनकी सहायता करना शुरू कर दिया है । कोविड महामारी के समय दाखिले के तरीके में तमाम बदलाव किये गए हैं। इनमें स्पोर्टस ईसीए कोटे और फॉर्म भरने के समय जरूरी दस्तावेजों आदि सहित कई अन्य बदलाव शामिल हैं। इन सभी का ध्यान रखते हुए अभाविप हेल्पलाइन के माध्यम से छात्रों की मदद कर रही है। छात्र अभाविप की हेल्पलाइन मेल आईडी admissions.du2020@gmail.com पर अपनी समस्या या प्रश्न भेज कर मदद ले सकते हैं।

साथ ही तकनीकी स्तर पर छात्रों को डीयू एडमिशन के लिए आवेदन करते समय जो मुश्किलें आ रही हैं, उसे भी प्रशासन को अवगत कराकर उनके समाधान का प्रयास अभाविप कर रही है। संस्कृत के नंबर को अनिवार्य रूप से भरने तथा आवेदनकर्ता का लॉस्ट नाम भरना अनिवार्य होने के कारण छात्रों को फॉर्म भरने में मुश्किलें आ रही थीं, इस समस्या से अभाविप ने प्रशासन को अवगत कराया है‌।

अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि, “चूंकि इस वर्ष दाखिला प्रक्रिया में वर्तमान की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बड़े बदलाव हुए हैं और छात्रों के पास डिजिटल माध्यमों से मदद लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है इसलिए हमारा पूरा प्रयास है कि यथासंभव छात्रों की समस्याएं सुलझाई जाएं और छात्रों की समस्याओं को यथाशीघ्र प्रशासन के समक्ष रखकर उनका समाधान सुनिश्चित हो। अभी हेल्पलाइन नंबरों पर बड़ी संख्या में छात्र दाखिला संबंधी जानकारी ले रहे हैं। हम यह प्रयास कर रहे हैं कि जानकारी के अभाव में दाखिला लेने के लिए इच्छुक किसी भी छात्र का कोई नुक़सान न हो।”

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू दाखिला 2020 – आवेदन करने वाले छात्रों की मदद के लिए अभाविप ने जारी की हेल्पलाइन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*