डीयू में पहली कटऑफ के लिए दाखिला 12 अक्टूबर से शुरू होगा। 10 अक्टूबर को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर कटऑफ अपलोड कर दी गई हैं। हम यहां कुछ कॉलेजों के कुछ विषयों के कटऑफ आपको पढ़ा रहे हैं-
बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में सबसे अधिक 100 प्रतिशत लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन में और 99 प्रतिशत श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में है।
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन (डब्ल्यू) की पहली कटऑफ में दाखिले के लिए बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में 100 प्रतिशत, बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 99 प्रतिशत, बीए ऑनर्स हिन्दी में 91 प्रतिशत, बीए ऑनर्स इतिहास में 99.50 प्रतिशत, बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान में 100 प्रतिशत और बीकॉम ऑनर्स में 99.75 प्रतिशत कटऑफ निर्धारित है। जबकि बीएससी ऑनर्स गणित में 97.25 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें- डीयू दाखिला 12 अक्टूबर से, पहली कटऑफ जारी, देखें कहां होगा आपका दाखिला
मिरांडा हाउस कॉलेज में पहली कटऑफ में दाखिले के लिए बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में 98.75, बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 99 प्रतिशत, बीए ऑनर्स हिन्दी में 92 प्रतिशत, बीए ऑनर्स इतिहास में 98.75 प्रतिशत, बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान में 99 प्रतिशत कटऑफ निर्धारित है जबकि बीएससी ऑनर्स बॉटनी में 97 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स रसायन में 97.33 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स भौतिकी में 98 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स गणित में 98.75 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स लाइफ साइंस में 96.75 बीएससी ऑनर्स जूओलॉजी में 97.67 प्रतिशत है।
गार्गी कॉलेज में पहली कटऑफ में दाखिले के लिए बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में 97, बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 98 प्रतिशत, बीए ऑनर्स हिन्दी में 82 प्रतिशत, बीए ऑनर्स इतिहास में 97 प्रतिशत, बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान में 97 प्रतिशत कटऑफ निर्धारित है जबकि बीएससी ऑनर्स बॉटनी में 93 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स रसायन में 96 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स भौतिकी में 96.33 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स गणित में 96.50 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स लाइफ साइंस में 91, बीएससी ऑनर्स जूओलॉजी में 94.66 प्रतिशत है।
हंसराज कॉलेज में पहली कटऑफ में दाखिले के लिए बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में 98.75, बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 98 प्रतिशत, बीए ऑनर्स हिन्दी में 90 प्रतिशत, बीए ऑनर्स इतिहास में 97.50 प्रतिशत कटऑफ निर्धारित है जबकि बीएससी ऑनर्स बॉटनी में 95 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स रसायन में 97 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स भौतिकी में 98.33 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स गणित में 96.75 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स लाइफ साइंस में 95, बीएससी ऑनर्स जूओलॉजी में 96.66 प्रतिशत है।
जानकी देवी कॉलेज की पहली कटऑफ में दाखिले के लिए बीएससी ऑनर्स गणित में 95 प्रतिशत, बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में 97, बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 95 प्रतिशत, बीए ऑनर्स हिन्दी में 85 प्रतिशत, बीए ऑनर्स इतिहास में 92.50 प्रतिशत, बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान में 95 प्रतिशत कटऑफ निर्धारित है जबकि बी.कॉम ऑनर्स 96.50 प्रतिशत है।
हिन्दू कॉलेज की पहली कटऑफ में दाखिले के लिए बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में 99.25, बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 98.50 प्रतिशत, बीए ऑनर्स हिन्दी में 92 प्रतिशत, बीए ऑनर्स इतिहास में 97.50 प्रतिशत, बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान में 99.50 प्रतिशत कटऑफ निर्धारित है जबकि बीएससी ऑनर्स बॉटनी में 97 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स रसायन में 98.33 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स भौतिकी में 99.33 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स गणित में 99 प्रतिशत, बीएससी ऑनर्स जूओलॉजी में 97.33 प्रतिशत है।
डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज ने अपनी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार पॉलिटिकल साइंस में मेरिट 99 फीसदी गई है। इसके अलावा अनारक्षित कैटेगरी के लिए हिस्ट्री में कट ऑफ 97.25 फीसदी है। वहीं इकोनॉमी में 98.5 और बीकॉम (ऑनर्स) में 98.75 है। बीकॉम में 98 प्रतिशत, फिजिक्स में 97.66, केमिस्ट्री में 97, सांख्यिकी में 98.25 और गणित में 97 प्रतिशत है।
इसके अलावा डीयू के सत्यवती कॉलेज ने अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। कॉलेज ने अपनी कटऑफ लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है। इसके मुताबिक इकनोमिक्स में मेरिट 95 प्रतिशत फीसदी तक गई है।
Be the first to comment on "डीयू दाखिला- डीयू की पहली कटऑफ 100 फीसद भी, देखिए कहां कितनी है मेरिट?"