दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने यूजी व पीजी स्तर पर दाखिले के लिए कटऑफ का विवरण बता दिया है। यूजी (स्नातक) की मेरिट आधारित पहली कटऑफ 28 जून को जारी होगी। वहीं पीजी (परास्नातक) के लिए पहली कटऑफ 17 जुलाई को जारी होगी। बता दें कि डीयू ने दाखिले के लिए फिर से एक बार पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 22 जून कर दिया है, इसी वजह से कटऑफ की तिथि भी बदल गई है, पहले स्नातक के लिए 20 जून को ही कटऑफ जारी हो जानी थी।
अब तक पंजीकरण करने वाले छात्रों की बात करें तो स्नातक स्तर पर कुल 353938 पंजीकरण किए जा चुके हैं, जिनमें से 246170 छात्रों ने फीस जमा करा दी है। पंजीकरण करने वालों में से ईडब्ल्यीएस कोटे के 8303, एसटी के 6755, एससी के 32801, ओबीसी के 52164 व अनारक्षित के 146147 छात्र हैं। स्नातक स्तर पर मेरिट आधार पर पहली कटऑफ 28 जून को जारी होगी जिसके लिए दाखिले की प्रक्रिया 28 जून से 1 जुलाई के बीच होगी। अंतिम व पांचवी कटऑफ 20 जुलाई को जारी होगी, जिसके लिए दाखिला 20 जुलाई से 23 जुलाई के बीच चलेगी।
वहीं परास्नातक के लिए अब तक कुल 144875 पंजीकरण किए जा चुके हैं। इनमें से 120545 छात्रों ने फीस जमा करा दी है। पंजीकरण करने वालों में से ईडब्ल्यीएस कोटे के 3910, एसटी के 5921, एससी के 17857, ओबीसी के 27778 व अनारक्षित के 65079 छात्र हैं। परास्नातक स्तर पर पहली कटऑफ 17 जुलाई को जारी होगी, जिसके लिए दाखिले की प्रक्रिया 17 जुलाई से 19 जुलाई के बीच होगी। अंतिम व पांचवी कटऑफ की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। यह बाद में बची सीटों के आधार घोषित हो सकती है।
Be the first to comment on "डीयू में यूजी की पहली कटऑफ 28 जून व पीजी की 17 जुलाई को आएगी, जानिए पूरा विवरण"