डीन स्टूडेंट वेलफेयर (डीएसडब्लू) की ओर से स्नातक के लिए दाखिले को लेकर 21 से 29 मई तक नॉर्थ कैम्पस के कांफ्रेंस सेंटर में ओपन डेज सत्र का आयोजन किया गया था। अब कॉलेजों में ओपन डेज आयोजित किए जा रहे हैं। ये ओपन-डे कॉलेज प्रशासन और डीएसडब्लू के संयुक्त प्रयास से आयोजित किए जा रहे हैं।
कॉलेज स्तर पर 2018-19 सत्र में दाखिले को लेकर पहले ओपन-डे की शुरुआत बुधवार को कमला नेहरू कॉलेज से हुई, जिसमें डीयू के अधिकारियों और कॉलेज के प्राचार्य ने मिलकर छात्रों और उनके अभिभावकों के सवालों का जवाब दिया।
दूसरा कॉलेज ओपन-डे आज यानी कि गुरुवार को हंसराज आयोजित कर रहा है। तीसरा ओपन-डे राजधानी कॉलेज 3 जून को आयोजित करेगा। इसके बाद 4 जून को श्री अरबिंदो कॉलेज व आई पी कॉलेज, 5 जून को शहीद सुखदेव कॉलेज आफ बिजनेस स्टडीज, 6जून को जाकिर हुसैन कॉलेज और 7 जून को श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज आफ कॉमर्स में ओपन-डे कार्यक्रम होगा। बता दें कि इसके बीच नार्थ कैम्पस के कॉन्फ्रेंस हॉल में 1 जून व 2 जून को पीजी, एमफिल-पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए ओपन-डे का आयोजन अलग से होना तय है।
ओपन-डे में कमला नेहरू कॉलेज की प्राचार्या कल्पना भाकुनी के अतिरिक्त डीयू डिप्टी डीन आफ स्टूडेंट वेलफेयर गुरप्रीत सिंह टुटेजा और अमृता बजाज मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहीं। अमृता बजाज ने बताया कि ज्यादातर छात्रों के प्रश्न ईसीए (एक्सट्रा कुरीकुलर एक्टीविटी), खेल कोटा में एडमिशन लेने और लैंग्वेज कोर्स से संबंधित थे। टुटेजा ने इस बात पर जोर दिया कि बेस्ट फोर पर छात्रों की ओर से किये गए कैलकुलेशन को कॉलेज सत्यापित करेगा क्योंकि छात्र गलती भी कर सकते हैं।
Be the first to comment on "कॉलेज स्तर पर कमला नेहरू से हुई ओपन डे की शुरुआत"